हो गया था तब मैं बेसहारा
जुदा किया जब तूने बाहों से
क्यों एक पल के लिए भी नहीं सोचा
हो जाएगी नफरत मुझे अपने आप से
लिख दिया जो कुछ तूमने आंखों में
पढ लिया मैंने सब कुछ छुपके से
टुट गया है दिल, बस जल ना जाए जिंदगी की डोर
जुदा करते हुए आज तुझे अपने ख्वाबों से
-
16 MAY 2021 AT 15:46