QUOTES ON #FAVLINES

#favlines quotes

Trending | Latest
9 JAN 2022 AT 13:21

One of my favourite lines
which I heard somewhere
.......
RIVERS also knows that
SEA has a kind of thirst.
.......

-


16 MAY 2020 AT 6:10

तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है,
मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।

-


18 APR 2020 AT 11:53

बयां कैसे करे उसकी सादगी को हम,
पर्दानशीं थे हमी से और निगाहें भी हमीं पर थीं

-


18 MAY 2020 AT 6:40

हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।

-


2 MAY 2020 AT 8:13

जरुरत नहीं तुम मेरी चाहत हो,
मिले जो ख्वाबो में हां वही दौलत हो
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो रब से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

-


12 AUG 2020 AT 19:37

Mei tha rahguzar,
Tune thama iss qadar,
Ab rhi nah koi v fikr...
Main tujhme baant lu,
Yun khud ko humsafar,
Reh na jaye koi v kasar....

-


12 MAR 2020 AT 8:01

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,; इश्क तेरी रूह से है इसलिए, खुदा से मांगते हैं तुझे।

-


19 APR 2020 AT 11:03

हमारी हर सादगी में उनका ही नूर है,
मोहब्बत तो हम भी करते है उनसे, बस वो समझते नहीं यही उनका कसूर है!

-


4 MAY 2021 AT 9:52

दर्द तो दोस्त पुराना है,
साथ में यादें लाता है,
कुछ मीठी कुछ मुश्किल
फिर में दर्द और मुश्किल
लग जाती है मेहफ़िल सी,
इतना यू समझो की घर पर आना जाना है,
दर्द तो दोस्त पुराना है,
उससे गले मिलके लगता जैसे,
लिपटा हो पासमिनें में,
दर्द पराया हों तो भी
चुभ जाता है मेरे सीने में
इतना यू समझों की घर पर आना जाना है,
दर्द.. दर्द तो दोस्त पुराना है।।

-


18 APR 2020 AT 19:41

उसकि सादगी ने बिखरे हैं मेरी निगाहों में खुशी के रंग,
पहलें थे हम बहोत तन्हा, उसकी झुकती आंखों ने सिखाया हैं जीने का ढंग।।

-