Paid Content
-
लपेट कर मैले कपड़े में
अपनी रोटी वो बाँध लाता है।
बहुत ख़ुशी से अपनी माँ
के हाथों का पकवान वो खाता है।
महंगे खाने को भी लोग नाम रख लेते है
वो रोज वही खा कर तृप्त हो जाता है।-
यारों के ठहाकों में,
माँ की सिसकियाँ सुन न सका।
अच्छा दोस्त वो हर किसी का बन गया,
एक अच्छा बेटा बन न सका।-
What is poetry,
if not the rings in our hand?
What reminds us of our loved ones
sitting alone in a faraway land.-
पुष्प रूपी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियां ;
मा - बाप की एक आह पर रो देती हैं बेटियां ;
टूटी पायल जोड़ ज़िन्दगी गुज़ार लेती हैं बेटियां,
बड़े खुशनसीब होते है वो मा - बाप जिनकी होती हैं बेटियां ।-
Seher mai makan bohot h,
Par ghr kitno mai bass pata h!!
Dil mai jagah banana toh aam baat h,
Par ghr basake theher jana kitno ko aata h!!
(Read caption)-
I think quarantine is deadlier for many desi families than corona virus.
-
एक Post थी
किसकी थी पता नही
उसमे एक Question था
आप क्या चुनेंगे?
"प्यार या परिवार!"
मेरा सीधा सा जवाब है
"परिवार का प्यार"
(Read Caption)-