जब दर्द अपने देते है
तो फिर आप किसी
से कह भी नहीं सकते
और उस दर्द को आप
सह भी नहीं सकते
-
Zindagi hum se udas hai, lekin hum usse nahi woh mushkilen dete rahegi aur hum paar karte rahenge.....
-
आज इंसानो की आज़ादी को क्या हो गया,
जो दूसरों को क़ैद करने का पेशा रखते थे।-
Insaan negative chizon ko pasand nahi karta .....
To fir
Woh khud ko kaise etna pasand karta hain......-
तो पता चला अपने जैसा इस दुनिया में
और कोई नहीं है, क्योंकि हर कोई हमारी तरह,
दुखी नहीं है।
-
लेकिन रुक न पाया,
फिर मैंने सोचा वक़्त रोकने से क्या,
वैसा वक़्त लाने के लिए तुम,
मेहनत करो, वैसे हज़ारों वक़्त तुम्हारे क़दमों ,
मे होंगे।
-
खोके क्या मिलेगा, ढूँढना है, तो बिना खोये ढूंढो
ताके, सब की असलियत तो पता चले।-
दूसरों के काम मे टांग न अड़ाओ,
क्योंकि ये ज़माना ही ऐसा है,
न कुछ बोलो और न कुछ सुनो।-
इंसान अपने गंदे कपड़ों से गंदा नही बनता,
जितना अपने गंदे सोच से बनता हैं।
-