राज़ उनके,
बहुत गहरे होते है.
अक्सर हस्ते हुए,
जिनके चेहरे होते है.-
They captured her smile
into postulated frames
unaware of the burden
her lips carried.-
Zoom in , Zoom out
many megapixels ,
her eyes always hide
some lies in a such ways,
the pictures captured
remains always the same.
-
मेरे ख़्वाबों में भी सिर्फ तेरा साया है
मेरे सारे दर्द बस तू ही देख पाया है
कया दू बयाँ उल्फत का
एक तुझको ही तो बस अपना बताया है-
Aye khuda, dekhta nhi tu mujhe ab in insano me
Ab Ma ke alava koi samjh nhi aata tere esh zamane me.
@ananyas-
जिन लोगों की नजरों में मैं जिद्धी अकड़ू बेहद गुस्से वाली कम में कहा जाये तो बुरी हूँ
तो माफ कीजिएगा मैं खुद को बदल लूँ आप लोगों की वजह से यह तो मुमकिन नहीं
आँखें खराब हैं आपकी ठीक करवाइए
इलाज इनका नामुमकिन नहीं-
How long....
How long will I force myself to stay calm when I feel like shouting,
How long will I keep myself focused when I am already shattered,
How long will I trust everyone when I don't even know who they are,
How long will I laugh when my tears are longing to flow,
How long will I listen to everyone when I can't even listen to myself,
How long will I struggle when I am already dead inside,
How long will I make people smile when my own smile is fake,
How long will I tell myself that this dead feeling is actually lively.-
मै आजकल हर हाल में खुश हूँ, रिश्ता झूठा हो
या सच्चा..रिश्ता तो है इसी बात पर खुश हूँ😌
कोई नाराज है मुझसे तो उसके इस अंदाज खुश हूँ
और कोई हँसता है देखकर तो उसकी हंसी मे खुश हूँ
जिसको पा नही सकती तो उसको सोचकर ही खुश हूँ
जिसको देख नही पाती उसकी आवाज़ से ही खुश हूँ
बीता हुआ कल जा चुका है यू ही उसकी याद आती है
अब आती तो है रोज मै इस बात से ही खुश हूँ
मेरी जिन्दगी की पहेली का जवाब मिलेगा तो सही
अगर ना मिला तो मै तो उलझे सवालों मे ही खुश हूँ 😌-
कोशिश तो की थी बहुत तुम्हे मनाने की
न तुम आए न आया कोई पैगाम तुम्हारा
शायद तुमने भी ठान रखी थी हमें रुलाने की-