राज़ उनके,
बहुत गहरे होते है.
अक्सर हस्ते हुए,
जिनके चेहरे होते है.-
तुमने सिर्फ मेरे चेहरे की मुस्कान को देखा
मेरे अंदर का दर्द ...
तुम्हें कभी नज़र ही नहीं आया-
अब जो चुभने लगी है
मेरी हर बात उन्हें
कभी उनही बातों की वजह से
प्यार हुआ था-
वक्त आने दो वो सब कुछ भुला देंगे
गुजरी बातें सारे वादे तुमको भी रुला देंगे
झूठा प्यार मीठी बात हंसी उसकी चुरा लेंगे
नवाजिश करके उसकी वो अश्कों से भिगा देंगे
छिपाकर झूठ दिखाकर प्यार आंखों में सजा लेंगे
मिला जो तुमसे बेहतर कोई तो ठोकर मार गिरा देंगे-
You may not agree with me, but you'll understand... choose a Partner, that is one the similar intelligence level as you
(not necessarily academic as that is bullocks)
If you don't, you'll never have the depth in conversation,the levels of understanding and the layers of real compassion... because their ideas will ( if less intelligent) hold a crux to the fickle. Don't believe me ? Look around you and observe !!
-
Dear Mahadev!
please help me
I need a person
who never get
tired of me.-
तालीम ली होती अगर जो इश्क़ फरमाने की,
तो चार दिन की दिल्लगी में तेरी,
हम कुछ यूं फना ना होते!-
सुनो न...
तेरा इश्क़ ये कैसी कैफियत दे गया
जो मेरा इश्क़ इक तरफा हो गया..
जो लफ्ज़ पिरोता था हमारे लिए
वो अब किसी और के लिए शायर हो गया..
फिजूल है यारों इश्क़ मोहब्बत की बातें
कल जो हमारा था आज किसी और का हो गया..
❤️❤️❤️-