Broken Heart, Empty Promises and Shattered Dreams.. That's all left in me now...
-
Happiness is getting a call from
someone special on your birthday,
when you have expected just a text.-
Way to be Happy in Life is to keep EXPECTATION with God & not from Individuals.
-
GOOD DEEDS
done to others
are always worth
REMEMBERING
but
EXPECTATION
in return are always
DISTURBING.-
मैं चाहता हूँ
थोड़ा रुकूं तुम्हारे पास और सुनूं तुम्हें ।
सुनना चाहता हूँ
तुम्हारी आवाज़, और
तुम्हारी आवाज़ में मेरे पसंदीदा पुराने गीत ।
पढ़ना चाहता हूँ
तुम्हारी लिखी कविताएं और कुछ पंक्तियां ।
महसूस करना चाहता हूँ
तुम्हें हमेशा अपने पास।
और जोड़ना चाहता हूँ
तुम्हारे और मेरे एहसास ।
बंधना चाहता हूँ
तुम्हारे प्रेम के बंधन में और
उलझना चाहता हूँ तुम्हारी यादों में ।
और चाहता हूँ
तुम्हारी कहानी का
एक खूबसूरत हिस्सा बनना ।❤️-
Happiness come from inside,
Not anyone can give you.
But someone can be a reason for it.
-
काश हम भी पत्थर के होते
कुछ नहीं करते, फिर भी लोग हमें पूजते
ना किसी से उम्मीद करते और
ना ही किसी की उम्मीद को तोड़ते
फिर भी सब की आखिरी उम्मीद हम ही होते-
मेरी खुद से बस एक ही ज़िद है कि जब भी मैं ' जिंदगी ' को पीछे मुड़कर देखूं तो कह सकूं YES मैंने कर दिखाया । 😊
-