गलत में टोकने का अधिकार उन्हीं को है
जो सही में शाबाशी देने भी आते हों-
Welcome to your quote...❤
Yq is a great platform to enhance your art. Just keep writing and keep growing...
❤❤
-
श्रीमान, मुझे नहीं लगता आपको मुझे आज्ञा देने का कोई अधिकार है,
केवल इसलिए कि आप मुझसे बड़े हैं,
आप अपनी उम्र का फायदा उठाकर मुझे गलत बोलते हैं, "
सिर्फ इसलिए कि आपने मुझसे पहले जन्म लिया!
तो यह आपकी भूल है"
मैं आपके गाल पर प्रत्येक शब्द पर तमाचा जड़ता रहूँगा!, "
क्योंकि मेरी दृष्टि में आपकी महानता, आपका बड़प्पन,
इस बात पर निर्भर करता है कि'
आपने अपने समय और अनुभव का कितना उपयोग किया है।....
..-
They may ask to choose" No" because,once they had chosen" yes"!
-
सबके लिए अपने दिल में प्यार और सम्मान रखती हूँ।
बड़ो की मान प्रतिष्ठा अपनी आँखों में दबाये रखती हूँ।।
उनके ख्वाबो को अपनी पलकों पे सजाए रखती हूँ।।।
मै आज भी बड़ो से बात करते समय अपनी नज़रे झुकाये रखती हूँ।।।।-
बुजुर्गों के दिल में
दबकर रह जाते हैं
कई किस्से
इस जमाने के
एकाकीपन में
आखिर कहे भी किससे-
Dear elders,
भटके को और राह भटकना मत ,
जो सम्भले है अभी इस दौर में
उन्हें और गिराना मत ।
Dear youngsters,
मत रखना बैर किसी से तुम
कोई सताए तुम्हें तो घबराना मत ,
रुकना नहीं कहीं ,
कोई बताए तुम्हें रास्ता रोक कर
सीधे चलना डगमगाना मत ।-
अगर घर के बुजुर्ग बोझ लगने लगे तो बस इतना याद रखना कि जिनके पैरों में अब दर्द रहता है
उन्होंने कभी आपको चलना सिखाया था
If the elders of the family have become a burden then just remember
that those who have pain in their feet now had taught you to walk.-
If books were people,
The yellowed out books
would be the elders
from whom you can
earn pearls about life.
If books were people,
The new fragrant books
would be the kids who
carry a glint in their eyes
and a zeal for their life.-