जिसे समझो हमदर्द,
वही सरदर्द बन जाता है।
जिसे समझो पराया,
वही अपना बन जाता है।
दुनिया ने ही तो रिश्तो के,
असल मायने समझाएं है।-
उसके आने से जाने
एक ओर उम्मीद मिल गई
मुझे इस बेदर्द दुनिया मे
जीने की वजह मिल गई
उसके छोटे से हाथो ने
जब मेरी उंगली थामी
सारे गम ओज़ल हो गए
उसकी एक हँसीसे मुझे
प्यार हो गया
वो लेके आयी जीवन मे
खुशियोका समुन्दर
छोटीसी परी है
हा वो मेरी बेटी है-
Current situation
Makes me wonder
Is virus more dangerous
Or Humans?-
प्यार सा एक सपना था
देश हमारा अपना था
कुछ आये देश के सौदागर
सब को पराया कर गए
एक बना कर रखना था
भगत सिंह का सपना था
सब का अपना लंगर था
गांधीजी के दिल का मंज़र था
एक था अनेक था
खुद में वो अलबेला था
प्यारा सा एक सपना था
देश हमारा अपना था....-
हवाओ का क्या है
बदल जाएगी
कभी खुशनुमा
तो कभी
बर्बादी लाएगी
खुद अपनी सांसे बनो
जिंदगी आसान
बन जाएगी-
खुदासे कहा लोगो को समझ दे या सजा दे
उसने दोनो का इंतज़ाम कर दिया
दुनिया को आराम और सजा
दोनो का ही फरमान दिया
डॉ सोहिल मोमिन-
"They think I am a Failure, I will prove them Wrong ". - Naruto Uzumaki
-
वही गलती करता रहा
ज़िन्दगी भर ए सोहिल
हर मुस्कान पे भरोसा
हर इंसान को अच्छा
समझता गया-