तलाश है एक ऐसे शख़्स की जिसके पीछे भले ही पूरा ज़माना हो
मगर उस भीड़ में भी उसकी ख़्वाहिश सिर्फ़ हमारे ही साथ को पाना हो-
अपने सपनों को पूरा करने के लिए
जब तू हर हद से गुजर जायेगा
मुसीबतें भी तेरे आगे घुटने टेक देंगी
और दुनिया का हर शख्स तुझे देखकर सर झुकायेगा।-
She is sure footed,
self-assured,
honest to herself
and
fully a dreamer.-
I count stars for you,
For you ask me to dare.
I dare to hope to hold
All the light,
Hands bare.
I count stars for you,
I could not bring you the moon
You had asked for wonder,
I chose the source
Over end.
I count stars for you,
Wishful thinking, you say
But I will take the extra mile,
Be romantic
With proof.-
हर अधूरी चीज़ इश्क नहीं होती दोस्तों...
कभी कभी कुछ ख्वाहिशें भी अधूरी रह जाया करती हैं!!!!-
तुम्हारी किसी बातों का अभी कोई ज़वाब नहीं है मेरे पास,
तुम ही हो दिल के अंदर, ये कहने को अल्फ़ाज़ नहीं है मेरे पास,
मैं, तुम, एक छोटी-सी दुनिया, और बहोत सारी ख़ुशी
बस इतने से ही हैं, कोई ज़्यादा ख़्वाब नहीं है मेरे पास..
तेरी ही तरह बहला सकती, मैं भी 101 तरीकों से तुम्हें,
मग़र क्या करूँ ज़ालिम, तेरी वो किताब नहीं है मेरे पास.
आओ, थोड़ा प्यार दो, जब मेरे बन गए तो चले जाओ,
मैं बुरी जरूर हूँ मग़र तेरे ये जैसे अंदाज़ नहीं है मेरे पास..
हाँ, चलो झूठा ही सही प्यार तो नज़र आया तुम्हें मेरी नज़र में,
नहीं मानना तुम्हें तो मोहब्बत का मेरी कोई हिसाब नहीं है मेरे पास..!-
ख्वाबों में बदस्तूर है असलियत न जाने कब होगी...
आपकी ये सादगी हमारी जान जाने का सबब होगी...-
पास हो इतना कि सांस भी एक सी लग रही है
जाने क्या है तुझमें कि ये कसक सी उठ रही है!
चलो ऐसे कुछ हसीन पल हम संग बिताते हैं
जिस्म को बना बिस्तर तुम मुझमें हम तुझमें समाते हैं.!-
{-[अह्वांन]-}
अक्सर जो फूल बांटते फिरते हैं
उन्ही की पैरो मे काँटे चुभ जाते है,
जो महल बनाते है सबके उन्ही के
घर चूते रह जाते हैं
{बांकी कविता पढ़ने के लिए कैपसंन पढ़े}-
दिल करे थोड़ी मनमरजी,
खाबो की भी है खुदगरजी..
दुनिया की बाते लगे फरजी,
उम्र है अभी थोड़ी कच्ची..
सच्ची है बात, रहता वो जिंदा,
जो जीता है सपनो के वास्ते..
सपने ये पर लेके आए,
दिल मेरा उड़ना चाहे..
साए कल के डराए,
कुछ करना हम चाहे
खोजता हूं कोई उपाय,
मिल जाए कुछ करने के रास्ते
-