अर्थ को ढूंढ़ने की बजाय अर्थहीन को जीने के बहाने मजबूत करते रहना चाहिये। किसी को चाहना, नौकरी और परिवार ये सब बस वही मजबूत बहाने हैं। सभी को एक साथी चाहिए इस अर्थहीन सफ़र को तय करने के लिए। गलती वहीं होती है जब अर्थ की तलाश शुरू होती है। अर्थहीनता में अर्थ की तलाश ऐसा भयानक अकेलापन साथ ले आती है जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। इसलिए अपने बिस्तर से उठिए और खुद को उन बहानों में झोंक दीजिये जिसमें आपके अर्थपूर्ण जीवन जीने का भ्रम समाहित है।
-
That was the day & this
is the day whenever
our life has lead to
distraction it's mainly
because of
EGO.-
Distraction and disappointments both are detrimental and leads to depression which ultimately gives rise to suicidal thoughts. So, in order to keep distance from depression, firstly, learn from your failures rather than getting disappointed. Secondly, stay away from all the things which makes you distracted whether it is anything and last but not least is that try to ignore the people who can't tolerate your success...
-
ये जो तुम छोटी - छोटी बातों में, अपनी नियत बिगाड़ रहे हो|
कुचल रहे अपने सपनों को ही, कहाँ संवार रहे हो |-
Sometimes it is better to be caged
rather than to be free like a bird.
When boundaries are limitless
then choices are also wide
which create chaos in our mind
and eventually our focus get
distracted and blurred.-
Distraction se distract hote hi hai
lekin distract hone ka ni😂😂😂😂-
Believe me or not Multitasking is a part of distraction, it surely decreases the quality of work.
-
वो जन्म लेने तक
प्रभु की उंगली थामे खड़ा था
वादे के साथ कि प्रभु हमेशा रहेंगे स्मरण
संसार मोह ने बांधा उसे ऐसा
वासनाओं के चंगुल में करता रहा भ्रमण
वो कहता है
परिवार बिना जीवन नहीं
परिवार से पहले क्या था
इसका भी उसे स्मरण नहीं
अंतर्मन की सुनता नहीं वो
इन्द्रियों के बहाव में बहता है जो
कभी सोचा नहीं उसने
कोख़ से पहले वो कहां था
इस जीवन जाल में फंसकर
भटक गया है राह में
तभी तो सोचा नहीं उसने
कोख से पहले भी एक जहां था।-
We allow all distracted things to aur life ourself.....!
But can't Throw out when it's late ....?-
// Distraction //
Be the distraction
from my distractions
for I need to concentrate
on myself,
through you.
- Shubhi Khare-