Your dimples should hold my heart
and not your tears.-
Dimple on her cheek was not enough..
dimple on her chin killed him right away,
on the first shot of her smile.
-
I Remember Thee
When the setting sun unfurls all over the twilight sky,
in between the drifting clouds of diverse shape,
I remember the curve of thy smile dotting thy dimples.
As the night lingers by and the stars twinkle,
I remember thy finger tips running over my back and it tickles.
When the soft breeze blows over my skin
and the moon lights up my room,
I remember thy fragrance
spreading like a perfume.
When silence diffuses in the aurora air,
I remember the stillness in thy voice
whispering love into my ear.
To the depth and breadth and height
I love thee.
Oh my Sweetheart, I remember thee
in every bit of me.
-
मैं फिर तुझे,
माँगूँगी उस रब से !
❣️
औऱ इस बार,
तुझे उम्र भर के लिए !
❣️
मात्र अपने,
हिस्से में ही माँगूँगी !!-
लगा कर गले तुझे,
ख़ुद में समा तो लूँ !
❣️
कि इस बार,
डर है मुझे !
💔
कि तू दोबारा फिर,
मुझे न मिलेगा !!-
प्रतीक्षा करूँगी,
मैं !
इस जन्म से,
जन्म अगले तक !
जो रह गया है,
प्रेम अधूरा मेरा !
जानती हूँ मैं,
अगले जन्म में !
करोगे तुम प्रेम,
पूर्ण मेरा !!-
मैं न रहूं जो,
तो उन्ही गलियों में,
आ जाना,
मैं हर कदम में,
फिर से साथ तुम्हारा,
निभाउंगा !
मैं न रहूं जो,
तो आना छत की,
मुंडेर पर,
पूनम के उस चाँद में,
मैं अक्स तुम्हें अपना,
दिखाऊंगा !
मैं न रहूं जो,
तो फिर से आना,
उसी गुरुद्वारे पर !
ओढ़ कर दुप्पटा वही सुर्ख लाल,
मैं पकड़ कर उसे,
फिर चक्कर चार लगाऊंगा !!-
तुमसे लगा जो दिल है भुल पाना मुश्किल है
तुम्हारे गालों पर जो डींपल है बाखुदा कतई कातिल है।-
सोच रहा हूंँ तोहफे में...
मैं उसे अपनी पूरी जिंदगी दे दूंँ...
और कर भी क्या सकता हूंँ..
उसके गालों की डिम्पल,
कयामत जो लगती है...।-