Tu apni "Khubiya" dhoond
"Kamiya" nikalne ke liye log hai.
Agar rakhne hi h "Kadam"
To aage rkh
Piche khichne ke liye log hai.
Sapne dekhne h toh "Unche" dekh
Nicha dikhane ke liye log h.
Apne andar "Junoon" ki chingaari
Bhadka
"Jalne" ke liye log hai...-
दुनिया धोखा देकर
अक्लमंद हो गई,,,
और
हम भरोसा करके
गुनहेगार हो गए।।-
जिन पर भरोसा
दिलो-ओ-जान से
ज्यादा हो,
तो जरा संभलकर
अक्सर वही लोग
धोखेबाज साबित होते है!!-
रात की मुठ्ठी में एक सुबह भी है,,
शर्त यह है कि पहले जी भर के
अँधेरा तो देख लो!!-
"आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में !"
-
इस साल ने कई सबक
सिखाए है,,
इस व्यस्त समय में
उन पलों को
उन दर्द को
सहा और समझा है,,
जो किसी के समझाने से नहीं
खुद की समझ से आते है,,
खुद के साथ बात करने
और खुद के साथ समय बिताने पर
जाना - समझा है!!
धन्यवाद 2020 इस साल के
सबक के लिए!!👍-
एक औरत सबकी
खुशी देखती है,,
लेकिन एक औरत की
खुशी का कोई
ध्यान नहीं देता ।।
इतना फ़र्क क्यूं
एक औरत की सोच में
और हम लोगो की
सोच में।।-
बातों को, बातो की तरह बस संभाल लिया
किसी ने नही, हमने खुद को संभाल लिया।।
🍁🍁🍁🍁-
Undress my soul
Opening every folded petal
Dig into the bark of my strength
Search the artifacts in my heart
Before soaking my body with your
eyes and touch.-