QUOTES ON #DIDWANIYAA

#didwaniyaa quotes

Trending | Latest
6 AUG 2018 AT 19:55


नही करनी मोहब्बत इस्का कोई बहाना बना रहे हो,
या और थोड़ी मोहब्बत करने की कोई वजाह ढूँढ़ रहे हो!
मुझे सोचकर तुम कोई अफसान नही
खुदकी बेमिसाल दास्तान बून रहे हो !!!!

-


17 JUN 2020 AT 22:26

देख के मुझे, राह बदलने लगे हैं लोग
टूटा समझ मुझे,नजर अंदाज करने लगे हैं लोग
जहां भीड़ थी,अब सन्नाटा है उधर
लगता है मुझे मरा हुआ समझने लगे हैं लोग।

-


12 DEC 2018 AT 14:37

ये पंक्तियां मेरी
सिर्फ तेरे लिए हैं
मेरा हर एक लफ्ज़
हर अल्फाज़ तेरे लिए हैं
मैं हूं तेरे लिए
तु किसी ओर के लिए हैं
सोचा तुझे जिंदगी की सारी
खुशियां दूं
अब हर एक गम तेरा
मेरे लिए हैं
मेरे लिए दो गज ज़मीन
तो खुला आसमान तेरे लिए हैं
मेरे लिए अमावस्या
तो चौदहवीं का चांद तेरे लिए हैं
मेरी जिंदगी तेरे लिए
अब मौत भी तेरे लिए हैं
मैं हूं तेरे लिए
तू किसी ओर के लिए हैं।।।।

-


11 DEC 2018 AT 7:23

है तुमसे
वफ़ा की रस्में निभाई पाओगी तुम हमसे

-


8 AUG 2017 AT 20:37

I'm not bad....
This mean not that
I'm Good...😎😎

-


26 JUL 2017 AT 13:22

I remember you like that
How parents remember his child...
How a person remember his mistake

-


6 JUL 2019 AT 10:52

अफसाने इश्क के आज फिर से सुनाऊंगा
मोहब्बत को मेरी मुकाम तक पहुंचाऊंगा
जनाब,
उनका नाम जुबां पर नहीं आएगा इस महफिल में
बगैर नाम के उनका नाम मशहूर महफिल में कर जाऊंगा ।।।

-


21 JUL 2019 AT 15:53

ये रात क्या आई ज़िंदगी में
कुछ दिये खुद को सुरज समझ बैठे।।।।

-


2 JUL 2018 AT 18:15

हर रोज़ याद करता हूं
तुम्हें भूलाने के लिए

-


26 SEP 2020 AT 14:58

अफसाना भी क्या बताऊं जनाब
वो ज़माना ही खराब था
मोहब्बत रुठी थी हमसे
मौत को हमसे प्यार था।।।।

-