सुना है वो आने वाली है अपना प्यार लें कर..
मैं भी खड़ा रहुगा उसके दीदार मे कोहिनूर का हार लेकर..!
-
While you ask her
to hold the line for
2-3 minutes and
you come back only
to hear her humming,
don’t stop her.
Just listen.
-
I think of you as words,
and everything else
falls in place.
-
I once fell asleep with my heart open. The next day, I found you clearing all the mess and staying there.
-
हम बेरंग, ये बयां करते हो ।
पारदर्शी बूंद स मन, बना के तो देखो ।
ताकि, इससे गुज़रू तो ।
बिखर जाऊं, रंगधनुष हो ।
ऐसा शबाब बनूं, जिसके क्या कहने हो ।
फ़िर केहना हमें, तुम सादे हो ।
-
My dear, mom
I never thanked you much
Till this time
For all, you did & still doing
For me without
Saying no for my wishes.
& I do realize it
I wished I could do everything
As quick as you
But, it always made me
To watch the ways you
Manage everything
than learning
To imitate you.
I wish I could become
Your replica!-
मन तो बहुत था की ज़िन्दगी के सारे गीले-शिकवे भूल कर एक बार फिर उससे बात कर लू...
(मन भी आखिर क्यों ना होता... चाय की हर चुस्की से ले कर कैफ़े की उस कुर्शी की खरखाहत में वो था)
और फिर कुछ दिनों बाद उसको भी मेरी याद आयी...
खुश तो बहुत थी मैं... लेकिन दोबारा खुद को खो,' उसकी पहचान बना दू, वैसा अब मेरा ज़मीर नहीं।-