खुद का Best Version बनो,
किसी और की Copy नहीं!!-
When we become copycat
Our growth remains
pretty SICK Or there
might be trouble sometimes.
Just be original,
Know your potential,
and create your own path.
-
पता नहीं लोग क्यू ऐसा करते हैं।
दूसरों की कविताओं पर अपना नाम लिखकर,
महान बनने की कोशिश करते हैं।
किसी की कविताएँ तो चुरा लेते हैं।
पर किसी की सोच कैसे चुरायेंगे।
एक दिन तो पकड़े जायेंगे।
और जिस दिन पकड़े गाये शर्म से पानी पानी हो जायेंगे।-
Ufff
Yeh aaj kl k log
Saari cheezein copy krne lage hai...!-
Nowadays trolling is very easy,
Copying is very easy,
Faking around is very easy,
But
What is not easy is being you
People forget they have
To grow through their hard work
Not by pasting others works.
-
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ खफा हो जाते है,,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं।🙇
✍🏻-
तुम्हारे इश्क़ ने सरकारी दफ्तर कर दिया है मुझको,
ना कुछ काम करती हूं, ना कुछ सुनाई देता है मुझको...!!-
हमारे खयालात जज्बात बेशकीमती धरोहर हैं
कागज कलम पे इनकी मुहरें हैं।
चुराने की जुर्रत न कीजिये न उधार लीजिए
ये वो दौलत है छुपाये नहीं छुपती ना
किसी काम आऐंगी।
बदनामी के इनाम से खुद को बचाइये।
एतबार रखिये खुद पे
खुद को सम्हालिए।
गैरों की रचनाओं को न यूं
गफलत में डालिए।
वाहियात ऐसे शौक
दिल से निकालिए।
प्रीति
-
किस किरदार की कहानी कब तक है क्या पता ,
किस पल कोन छोड़ के चला जाए ,क्या पता,
आज ही सच है ,जी लो
कल कब जिंदगी मौत से हार जाए , क्या पता ...
😊🤗-