Sometimes .. it comes first in dreams and then in reality .
-
Whatever comes, let it come
it's not in your hands to prevent,
but how to make it beautiful
it's up to you.-
Making quotes is not a passion,
It just comes from your passion.-
In these silent winter nights
She comes to my thoughts
Only to be sprinkled in Your quote
Via my querty keyboard ...-
Fantasizing REALITY is
Profitable But a
Reality like FANTASY is
PURE FORTUNE
-
जब तुम नहीं होती, तो हर जगह तुम होती हो ।
मेरी मुस्कुराहट में हंसती हो,कभी मेरे आंसुओं में रोती हो ।
तुमसे माँगूँ तो क्या, मेरा हर ख़्वाब है मुक़म्मल तुमसे,
करता हूँ जब सुकूँ महसूस, उन अहसासों में तुम होती हो ।
ख़्वाहिश बड़ी नहीं तुम्हारी मालूम है मेरी जाँ मुझे, फिर भी,
तलाश रहा हूँ, वो जगह जिसके तुम सपने सँजोती हो,
टूट रहा हूँ कि उम्मीद है मुझे संभालेंगी बाहें तुम्हारी,
जिस मंझधार में हूँ फंसा मैं, तुम उसी समंदर की मोती हो।
कैसे मान लूँ मैं बातें दुनिया की झूठी है मोहब्बत तुम्हारी,
जिस रात जगता हूँ मैं, तुम भी कहाँ चैन से सोती हो ।
जब तुम नहीं होती, तो हर जगह तुम होती हो ।
मेरी मुस्कुराहट में हंसती हो,कभी मेरे आंसुओं में रोती हो ।-
Don't control your emotions, it will come and go.
All you got to do is accept it and let it go.-