QUOTES ON #CHAT

#chat quotes

Trending | Latest
6 JUL AT 14:14

I can see the stars and the moon
With that kiss!

-


6 JUL AT 9:39

जिंदगी की तेज धूप में
सुकून भरी छांव हो तुम

मेरी रातों में जगमगाता हुआ
एक चांद हो तुम

मिलती हे जहां राहत दिल को
एक ऐसा ठहराव हो तुम

मेरे मन के उलझे सवालों का
आसान सा जवाब हो तुम

-


5 JUL AT 16:08

Now let's feed back each other's writings.....
join me through bio link

"Unless we comment on each other then how will it become better"

-


5 JUL AT 14:14

बेहतरीन लोग इत्तेफाक से मिलते हे और
इत्तेफाक हर किसी की जिंदगी में नहीं होते💖

-


4 JUL AT 19:42

When you do that
It ignites something
Deep in my soul

-


4 JUL AT 17:55

तेरे ख्वाबों में ही अब सवेरा होता है,
तेरे नाम से ही हर दिन मेरा होता है।
तू पास नहीं फिर भी साथ है हर पल,
तेरे बिना अब दिल अधूरा सा होता है।

-


3 JUL AT 18:31

नज़रें लगाकर वो देख रहीं है मुझको,
किसी और का होकर भी...
पर उन्हें हम क्या बताए,
कि मैं औरों सा नहीं हूँ,
मैं पहले से ही किसी की
मुस्कुराहट के गिरफ़्त में हूँ।

-


30 JUN AT 18:03

करती हो खाता तुम । ओर कहती हो गुनाह तुम कर रहे हो ।। वह re तेरा प्यार । उंगली घूमती हो तुम । मेरे नीचे जैसे तुम्हारी उंगली मेरी ही है ।।।

-


30 JUN AT 17:31

मचलती हो जैसे लपक के चूम ले । ओर देने कहो तो दूर दूर तक दिखती नहीं ।। वह Re तेरा प्यार क्या प्यार है ।।।

-


28 JUN AT 1:27

Hiii

-