Sometimes I wonder...
Whether things would have been different...
If I had clicked that 'Send' button more than the 'Delete' button...-
तुम्हारे offline होने से
सिर्फ massage आने बंद होते हैं ,
तुम्हारी यादें नहीं ।-
वो मुझे अपनी कविताएं भेजता है
मैं भी उसे अपनी कविताएं भेजती हूं
कभी वो मुझे शायरी भेजता है
तो मैं भी जवाब शायरी से ही करती हूं-
*Announcement*
😎Special Chat Session with AT😎
(Today at 6:30 pm)
-
If you could be a superhero/heroine, which one would you be and why?
-
ये जो + दबाने पर लपक कर आता है, उस कीबोर्ड को समझाओ कि लफ्ज़ को इतनी जल्दी नहीं इस डिजिटल काग़ज़ पर तैरने की। जल्दी है तो उसके इनबॉक्स में उतरने की और वहीं रहने की, हमेशा, इस आस में कि कभी यूँही किसी रात को नींद ना आने पर उन्हें पढ़ गलती से typing और उसके सामने बेचैन करने वाले तीन बिंदु ... दिख जाए। मानो एका-एक सरपट एक जवाब आये, ठहरे, सहमे और रुक जाए, फिर बैकस्पेस की बारीक़ धार उसे छिल जाए। और मैं।
अरे भाई मेरा क्या? मैं इत्मिनान से इस बुलबुले से चुलबुले कीबोर्ड को देख, कुछ लफ्ज़ जो उस चैट विन्डो में मौजूद होने की खुशी गवाँ बैठे हैं, उन्हें बटोरता हुआ यहाँ, इस कोट के चार दीवार में उन्हें एक और रात अपना सर टिका सो जाने की दरख्वास्त कर सो जाऊंगा। जैसे आज।-
It was 4 months since we stopped talking..
But the Red heart she sent in the WhatsApp chat was still Beating!!💓-