इंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था..
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में,
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था....-
6 MAY 2022 AT 18:12
7 MAY 2022 AT 16:24
तेरी एक झलक पाने के लिए तराश जाता है मेरा दिल,
खुस नसीब वो लोग है जो तुम्हे हर रोज देखते होंगे...
तेरी मैसेज का रिप्लाई पाने के लिए तड़पता है मेरा दिल,
नसीब बाले है वो लोग जो तुमसे दिल खोल के बात करते होंगे....-
3 JUL 2022 AT 11:39
अब तो बारिश की मौसम आगेया है,
ना जाने तू कब आएगा.
मेरा ए बेचैन दिल को,
कब तू सांत कराएगा.
पागल सा होगया हु में,
तेरी इंतज़ार कर करके ;
तुम आजाओ इस बारिश की साथ,
और मुझे गुमरा करदो तुम्हारी मोहब्बत की मेहेक से .-
20 NOV 2023 AT 10:47
If You Really Fall For Someone, Then You Will Never Stop Loving Her!
ONCE A LOVER ALWAYS A LOVER!-
10 AUG 2022 AT 13:52
ऊपर आसमान है ,
और निचे ज़मीन...
तुम कब आओगे मेरे ज़िन्दगी में ;
और बनोगे मेरे घर की मालकिन ???
करते करते इंतज़ार थक चूका हु में ;
वादा करता हु एकदिन तुम्हे,
अपना दुल्हन बनाकर लेआऊंगा में ....-