जैसे मेरी स्याही के पैर में पत्थर बंधे थे।
जैसे उसे छुड़ाने के लिए मुझे उसे मिटाना पड़ा...-
एक अधूरापन है कहीं
अंदर बहुत अंदर, गर्त में
पर छलकता है हर कहीं
अक्स की तरह
अधूरापन है
रहना चाहिए, अक्स की तरह
फिर एक दिन मैं इस से पार पा जाऊंगा,
अक्स मिट जाएगा, मैं पूरा हो जाऊंगा
कुछ बाकी नहीं रहेगा, मैं पूरा हो जाऊंगा
अधूरापन रहना चाहिए,
कुछ बाकी रहना चाहिए।-
एक दिया ऐसा जले कि मन का अंधेरा मिट जाए
एक मिठाई ऐसी बने कि दिलों की कड़वाहट मिट जाए
एक थाली ऐसी सजे कि शरीर के सारे रोग मिट जाए
एक रंगोली ऐसी सजे कि जीवन में सब रंग भर जाए
एक पूजा ऐसी की जाए कि हर दिल में भगवान बस जाए
आइए, इसी शुभकामना के साथ ये दिवाली मनाएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं-
उखड़ी उखड़ी सी ये कलम, बुझे बुझे से ये मिसरे
बेस्वाद सा ये रंगीन जहां...
लगता है आसपास प्यार का माहौल है!-
We're not sinisters
For what happened
I see it as It was my gift to you..
So was yours to me
For the life time.
-
Naked...
It's only the eyes...
Rest everything is covered
Under lust and love....
❤️-
Touch me and make me melt,
Touch me and let me fold in your arms
Touch me and I will shy away
Touch me and let me hiss out your name
Touch me and let it rain-
When you're at the rainbow bridge
Seek me out,until you do
I'll be dwelling at the blue
Take me with you from there on
Since the wait was so long
I know I left the chores list too long
Now you're here my dear
I know the ties you just severed
It's hard to cut something from within
Now I know that you know
Since you've taken a walk in my shoes within
Come let's fly beyond the bridge
Now when you're here at the rainbow bridge-