मुखिया
जिंदगी के दरिया में,
अपने को डुबा,
रिश्तों को बचा लाया,
अपने हवाले खुद को कर,
अपना ही कत्ल
बड़ी राहत से करा आया।
परिवार के डोरों को
मजबूत करने के ख़ातिर
समाज के कीड़ो से
रेशम में खुद को
तबदील करा लाया।
मौसमों का दंश झेल
खूँटी पे टाँग सिद्धांत
छोटो को प्यार
बड़ो का सम्मान
खुद को भूला आया।
मुखिया,
सीने में बचपने को दबा
जवानी में कन्धे पे
अनुभवों का बोझ उठा लाया।-
रहने में छोटी भी है बहुत, मगर बाजी बुलाता हूँ...
मैं अपनी खुशी से सब बहनों को दीदी बुलाता हूँ...
रिश्तों में दरारे ना आए तभी तो घर पे मैं अपने...
कभी बहनें बुलाता हूँ, तो कभी बेटी बुलाता हूँ...
बड़े रौब से गुस्से में, जब तुम नाक फूलाती हो..
बड़े ही प्यार से मैं तब इसको शहजादी बुलाता हूँ...
मिला है इक तजुर्बा यह कि अपने देरी से आते हैं...
इसलिय ही मैं शायद बुरे वक्त में पड़ोसी बुलाता हूँ...
पुकारुंगा तुम्हारे नाम से ही अपनी बिटिया को 'सदफ़'...
जैसे अभी तुम्हें आपा कहने से पहले प्यारी बुलाता हूँ...-
He lost his brother that night and maybe his belief on god too.
The night was cold but still
no match to his soul.
~
Shivam-
बेसब्र बनकर इंतजार करो
वो मिले तुम्हें तुम तैय्यार रहो
हार जीत दो पहलू हैं जिदंगी के
आने वाले हर फैसले के साथ रहो-
यूं तो सारे श्रृंगार, है ए दोस्त तू ।
पर मुझमें, सूरमा सा सजता है तू ।
जिससे आंखों में सजा लें,
तो बचाए बुरी नज़र से, ख़ूबसूरती भी दे ।-
बोहत दुःख दिया है तुझको सबने
अभी नहीं होता सहना,
साथ रहेंगे, साथ मरेंगे
यही है सबको कहना,
तू मेरा भाई, तू मेरी जान
बस तू ही है मेरा सम्मान ....*-
A true brother, is a friend who listen with his heart....❤
Love You brother-
प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नहीं,
मेरे लिए तो वो अपनी जान भी देदे,
लेकिन एक गिलास पानी वो देती नहीं,
रिमोट के लिए वो मुझसे रोज़ झगड़ा करती,
रोटी खा ले कुत्ते कहकर बुलाती,
दोस्तों के बीच मुझे बंदर बुलाती,
लेकिन जब रूठ जाता हूं तो मुझे वो मनाती।
-
Happy brother's day...
I celebrate this every day...
So i can't remember a day today...-
There was only one thing which I prayed for ,
A loving elder brother for me to adore,
God listened to me and gave me vicky bro,
He is the one ,my real super hero.
He makes me smile whenever I cry,
To save me from danger,he will always try,
Whenever I am wrong he always tells,
When I talk to him each problem repels.
He asks me to never have fear ,
But why would I when he is my savior,
He always acts as typical elder brother,
When he is with me, then why to worry further.
He always thinks for everyone's good,
May he always get happiness, I say touching wood,
In just one word he is the best,
I want him to be by my side,its my request.
ITS MY REQUEST...🤗
-