नज़र ने नज़र को नज़र भर के जो देखा।
नज़र को नज़र की नज़र लग गयी ।।
-
Mana Ki main achcha nahin hun.
Per yaar itna bhi Bura nahin hun..
Ki koi Hamen achcha Lage.
To use propose Bhi Na kar sake..
— % &-
ज़िन्दगी की राह खुशी....
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है
हर कठिन से कठिन पड़ाव को भी
हमनें पार करना सीख लिया हैं
यूं तो खुब खेली हैं ज़िन्दगी ने
मेरे साथ भी आंख मिचौली
पर अब हमनें भी
खेल-खेलना सीख लिया हैं
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है
हर छोटी-छोटी परेशानी में
बहुत रोया हूं मैं
पर अब हमनें परेशानी में भी
हंसना सीख लिया हैं
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है
ज़िन्दगी कुछ अच्छी लग रही हैं
अब पहले से
क्योंकि अब हमनें चेहरे पर
मुस्कान रखना सीख लिया है
अब हर एक पल को हमनें
खुशी से जीना सीख लिया है
-G.D.Jangid
-
ये दुनिया बड़ी ज़ालिम हैं जनाब
अपना काम निकलवाने के लिए
सब रिश्ते-नाते बिक जाते हैं।।-
हर कुछ देखा हुआ
सच नहीं होता
हर दिखने वाला चेहरा
मासूम नहीं होता
दिखते हैं सब अच्छे
चेहरे के सामने
पर पीठ पीछे बुराई
सब करते हैं
ये दुनिया हैं जनाब
यहां भाई-भाई का नहीं होता
हर दिखने वाला चेहरा
मासूम नहीं होता
अपना काम निकालने के लिए
सब हद पार कर जाते हैं
छोटी-छोटी बातों पर
मां-बाप तक से लड़ जाते हैं
फिर उनके इतने पढ़ने का
कोई sense नहीं होता
हर दिखने वाला चेहरा
मासूम नहीं होता-
था एक अहंकार आज वो भी टूट गया ,
सोचते थे जन्मों - जन्मों का रिश्ता हैं ।
पर आज वो हाथ भी हाथ से छूट गया ,
मैं सोचता था की खुदा अच्छा करते हैं ।
पर उसकी खुदाई से भी आज मेरा मन रूठ गया,
था एक अहंकार आज वो भी टूट गया ।-
दिल में दफ़न राज़ फिर से बताने दोगे क्या,
यादों के शैलाब को फिर से बहाने दोगे क्या।
याद कर उन लम्हों को इस शाम आंसुओं से,
ज़ाम-ए-महफिल फिर से सजाने दोगे क्या।
हम तो टूटे हुए हैं एक कांच के खिलौने जैसे,
पर इस दुनिया को सच्चाई बताने दोगे क्या।
अब भरोसा उठ गया हैं रिश्तों से G.D का,
उसे अकेला छोड़ सब ग़म भुलाने दोगे क्या।
-G.D.Jangid
-
उसकी आंखों में
आज मुझे चांद-सा नूर नज़र आता हैं
इतनी खुशी हैं उसके चहरे पर
फिर भी वो मुझसे रूढ़ नज़र आता हैं
क्या इतने गिले-शिकवे हैं उसके मन में
जो आज वो मेरी नज़रों से इतना दूर नज़र आता है
GD उसे बता दें हाल-ए-दिल मेरा
की उसकी यादों में आज भी वो नम नज़र आता हैं-
Pata nahi ham logo ko
etne bure kyu lagtay h ki
Baat karne se bhi dartay h..
-
Yeah mere old profile h...
sorry friends yeah ab
open nahi ho rahi h ..
to plzz follow me..🙏🙏-