Don't ignore those people who are still with you.
-
It was my brain,
who said you to leave me forever..!
It's my heart now,
who is making memories with you
again and again..!
And yes, It will be me,
whose brain and heart will have a war by making me happy, sad and all messed up with
our late precious memories together..!-
रिश्ते तो दिल से जोड़े जाते है।
दिमाग से तो सौदे किए जाते है।
मन के डोर तो प्रेम से बंधते है।
समझोते से तो बेमन के रिश्ते ढोए जाते है।
-
प्यार में इंसान सिर्फ अँधा नही होता बल्की प्यार की शुरुआत में उसकी आँखों के साथ-साथ उसका दिमाग ख़राब होना भी शुरू हो जाता है ।
-
हमेशा दिमाग की सुनो दिल की नहीं,
क्यूंकि दिमाग एक ही को चुनेगा और दिल हज़ारों को,
इतिहास गवाह है कि दिल तो पागल है।-
आज तो रात के अंधेरे ने भी मुझसे पूछ ही
लिया कि कहा गए वो लोग जो
रात रात भर बाते किया करते थे ,😢😢-
जो बिगड़ गया...उसे सुधार जा
परीक्षा चाहे जितनी भी हो..हमेशा अब्बल आ
कुछ छुट गया तो उसे वापस ला
अंधेरों में मत खो जा
दुखों में मत डूब जा
चिंता में लुप्त ना होना
परेशानियों में टूट ना जाना
ख़ासीयत ज़िन्दगी की समझ जा
अपनी दास्तान लिख जा-
Finally In this lockdown I have sorted out something..😀
Heart transplant,kidney,stomach,liver,blood transfusion nothing changes human nature.so Atman(soul) cannot exists in Heart.
So..
Soul = brain +genes
The belief soul exists even after death.
It's the gene which lives inside our descendants.,even tough we left...-
Start gifting yourself with what your life actually needs instead of desires of your emotions!!!
-