QUOTES ON #BRAHMANMAYANK

#brahmanmayank quotes

Trending | Latest
14 APR 2020 AT 20:13

दुनिया झुकेगी क्योंकि
झुकाना मेरा काम है
और हां ध्यान से सुनो सारे
मयंक मेरा नाम है

-


6 JUL 2020 AT 11:17

फिकी पड़ी इस जिंदगी को थोड़ा रंगीन करने आया हूँ 🌈
जल धारने आज स्वयं बाबाधाम आया हूँ💧

बोलो जय श्री महाकल ❤🔱🔥



-


9 MAY 2020 AT 8:03

दुनिया झुकेगी

और झुकायेंगे हम

क्योंकि ब्राह्मण के वंसज

और भोले के भक्त हैं हम

-


4 AUG 2020 AT 20:12

छान लो दुनिया सारी
मगर नहीं मिलेगा मुझसा बिहारी
नाम है मेरा ब्रह्माण मयंक
और ये अकड़ है खान दानी
दोस्ती हो या दुश्मनी
दोनो निभाते हैं दिल से
क्योंकि मुश्किल वक़्त में कट्टे लिए खड़े रहना
है पहचान हमारी

-


3 JUN 2020 AT 11:12

डराने की सोचना नहीं
मन मेरा पावन है
जात मेरा बामण है
मुँह पर राम है
जेब में रखा समान है

-


4 JUN 2020 AT 13:13

सामने दिख रहे रास्तों को पेचिदा करना
और अच्छे अच्छों को सीधा करना
हमे बखूबी आता है
तो अपनी अकड़ और अपना घमण्ड संभाल कर रखें
अन्यथा 112 no. Speed Dial पर रखें !!!!

-


5 JUN 2020 AT 12:50

पर्यावरण को कब तक नुकशान पऊँचाओगे
आखिर कब तक जंगल काट कर घर बनाओगे
जानवारों का घर उजाड़ कर क्या सुकून की निंद ले पाओगे
कहलाते तुम इंसान हो न
फ़िर हरकतें जानवार सी कर के क्या खुद को इंसान केह पाओगे
किसी रोज़ जब होगी तुम्हारी उस ऊपर वाले से मुलाक़ात
तो उन्हें क्या मुंह दिखाआगे
इंसानियत की ढोंग क्या वहाँ भी रचाओगे
या अपार धन का घमंड उन्हें भी दिखलाओगे

-


2 JUN 2020 AT 18:15

आदत से मजबूर हूँ
इसलिए आज अपनों से दूर हूँ
और आदत है सच बोलने की
इसलिए ज़िद है अकेले रहने की
वरना कमी नहीं है रिश्तेदारों की
और ना ही कमी है बर्बाद करने वाले यारों की

-


31 MAY 2020 AT 11:10

जो दिल में हो प्यार
तो दिल लगा कर देख
जो रहना हो साथ
तो साथ निभा कर देख
जो चाहिए हाथों में हाथ
तो हाथ बढ़ा कर देख

-


10 JUN 2020 AT 8:29

एक कहानी है जो सब को सुनानी है
मतलबी दुनिया की कहानी सब को बतलानी है
दो मुँह वालों की सच्चाई अब सबके सामने लानी है

-