एक ख्याल मेरे जहन में आता है।
ये सवाल अब मुझको सताता है।
बैठ सकोगी क्या साथ मेरे प्लेटिना पर।
ये सोचकर हिमदिल घबराता है।।-
The speed of my bike🏍 always depends on the volume🔊 of my headphones
-
तुम self start गाड़ी हो
मैं bike में लगता धक्का प्रिये
तुम take off होते aeroplane सी
मैं पतंग को मिलता फग्गा प्रिये-
If they teach you
how to behave like a girl
Then it's your duty to
Teach them how they
should behave to a girl-
The boy smiled watching the girl.
The bike mirror meanwhile -
"Objects in the mirror are closer than they appear"
-
"Can I put my hands on your shoulder the road has too many potholes", he asked while she was driving the bike.
Who knew that it would be the start of their love story.-
"मेरी प्यारी धन्नो"
बारिश, धूप, भीड़ - भाड़ में,
बेफिक्री से बढ़ जाती हो,
गिरते - पड़ते, टूट - फूटकर,
राह की ठोकर सह जाती हो,
बेहोशी की हालत में भी,
मंजिल तक पहुंचना सीखा,
जीवन जीना तुमसे सीखा,
चलते रहना तुमसे सीखा !
#DhannoTheBike 😊❤️
Instagram - FB । anurag.writes-
"मेरी प्यारी धन्नो"
मेरी गैर मौजूदगी में, जब कोई तुमको छेड़ जाता है,
मेरे वापिस आने पर, मानो पूंछ रही हो मुझसे...
तुम कहाँ थे? कितनी दुर्दशा होती है मेरी,
बाहर क्यूं छोड़ जाते हो? मैं दिखने में सुंदर हूं तो
इसमे क्या कसूर मेरा? वो भी सुंदर बाइक ले लें,
जाकर कह देना उनसे।
बस इतना ख्याल रखोगे ना, बाहर मुझको छोड़ा न करो तुम,
सच कहूं, मुझको तुमसे लगाव बहुत है,
बहुत ख्याल रखते हो तुम।
मैं ये भी नहीं जानता कि,
तुझसे प्यार क्यूं है इतना,
बस जानता इतना हूं कि,
तुझसे बेहतर न है कोई "हमराही" मेरा !
#DhannoTheBike😊❤️-
बाइक माँगा बाइक मिल गया
आई फोन माँगा वो भी मिल गया
हर जरुरत उसकी पूरी करते गए
एक बाप अपने बेटे से बेपनाह प्यार करते गए
लेकिन पैसे कमाने की मशरूफियत में
बाप ने बेटे को खुली छूट दे दी
माँ तो इंतज़ार करती रह गयी
बेटा तेज रफ़्तार बाइक में
वीडियो बनाने के वज़ह से संतुलन खो गया
फिर उस बेटे को अस्पताल में देख कर
उस माँ बाप पर क्या गुजरी होगी ये कोई नहीं समझ सकता।-
अभी तुम ख्वाब हो, पर वो दिन दूर नहीं
जब तुम मेरी बाहों में होगे,-