पापा एक दिन आपकी भी बेटी बिदा हो जाएगी (1)
मुझे नहीं पता वो कैसे रह पाएगी
जो छोटे छोटे बातो पर नखरे करती हैं
वो कैसे लोगो के नखरे उठा पाएगी
जिसे पहले खाने की आदत हो
जिससे भूख बर्दाश्त ना हो
वो कैसे लोगो के खाने के बाद खाएगी
पापा एक दिन आपकी भी बेटी बिदा हो जाएगी (2)
मुझे नहीं पता वो कैसे रह पाएगी
जो खुद को सम्भाल ना पाती
वो कैसे एक घर को सम्भाल पाएगी
जिसका तेरे बिन एक पल ना गुजरता हो
जिससे बाते किए बिना मन ना लगता हो
वो कैसे पूरी ज़िन्दगी गुज़ार पाएगी
पापा एक दिन आपकी भी बेटी बिदा हो जाएगी (3)
मुझे नहीं पता वो कैसे रह पाएगी
जिसे किसी के सामने झूकने की आदत ना हो
वो सबके सामने कैसे झुककर रह पाएगी
जिसने कभी कोई जिम्मेदारी ना उठाई
वो कैसे ससुराल का सारा बोझ उठा पाएगी
पापा एक दिन आपकी भी बेटी बिदा हो जाएगी (4)
मुझे नहीं पता वो कैसे रह पाएगी
जो खुद छोटे छोटे बातो पर रो जाती हैं
वो कैसे लोगो को चुप करा पाएगी
जिसे सिर्फ़ पढ़ना लिखना पसंद हो
वो कैसे किचेन का काम कर पाएगी
पापा क्यों दुनिया ने ऐसी रित बनाई
की बेटी होती ही है पराई और करदो
बस उसकी हदिका जल्दी से बिदाई,
पापा एक दिन आपकी भी बेटी बिदा हो जाएगी (5)
मुझे नहीं पता वो कैसे रह पाएगी।
___ Hadiqua Nusrat🥀-
1 महीने बाद ......वो पराई हो जाएगी
छोड़ कर बाबुल की गली साजन संग में जाएगी
दीदी आपकी याद हमें बहुत सताएगी
यादे आपकी हरपल हमें रुलाएगी.....-
हस कर बिदा कर दो पापा
तेरी संतान हुं मै..
जा रही हूं उस घर मे जिस घर से
अंजान हुं मै ...!!-
बहनों की शादी पे
बहुत खुशी होती है ना
पर जब अगले ही दिन
विदा लेती है घर से
तब कलेजा फट जाता है ना यार...😐❤
{कैसी रीत बनाई जमाने ने} ...-
बाबा इतने भी पराये ना हुए हम अभी
जो जुदा करने की सोच ली
कल तक आंखों की गुडिया थी
आज बिदा करने की सोच ली
पूछ लेना खुद से एक बार रह पाओगे कैसे
दिखूंगी नही आंगन में तो सह पाओगे कैसे
नही मिलूंगी घर की दहलीज़ पे
बोलो..आंसू छुपाओगे कैसे
बैचैन होते हो जब नही मिलती हूँ एक पल
बोलो जिंदगी भर का चैन पाओगे कैसे
माना जिंदगी की यही रीत है
रीत का साथ देना ही प्रीत है
बाबा मैं ना मानती ऐसी रीत को जहाँ
अपनी जान हार जाना ही जीत है।-
बेटी जिस दिन तू विदा हो जाएगी
ज़िन्दगी मेरी तेरे संग संग ही जाएगी
आंख यह सोच सोच कर ही भर जाएगी
मेरी शहजादी कैसे अब रह पाएगी
बड़े ही नाज़ से पाला था जिस कली को
अब वो किसी और का आंगन मेहकायगी
यह निज़ाम ए कुदरत भी है
और उसूल ए दुनिया भी
सुन तो एक दिन तू आखिर
बड़ी हो ही जाएगी
तेरा एक एक नखरा सहता
रहा मै खुशी खुशी
मेरी खुशी की खातिर तू सर
झुका कर दुल्हन बन जाएगी
तेरे साथ साथ मै रहूंगा आखरी वक्त तक भी
जब तू मेरे घर की ज़ीनत किसी
और की ज़ीनत बन जाएगी
तू मेरी तरबियत का आइना बनकर रहना वहां
देखे तुझको और झलक मेरी भी आएगी
आएंगी मुश्किलें तेरे हिस्से में भी
वहां मगर ना तू डरेगी और ना ही घबराएगी
हौसला बनकर मेरी नसीहत
तेरे मैय्यार को बुलंद करती जाएगी
एक बाप का जवाब जवाब
लिखते लिखते अख़्तर
क्या पता था तेरी आंख भी
तसव्वुर से ही नम हो जाएगी-
Dear Di!
Your Bidaai made me cross a new level in this game of life. I learned to cry without tears in my eyes.
P.S. Yet to be a pro. I lied to a few about the smoke and my eyes.
Your enemy
Bro-
He was divergent than me. His eyes were on his wife who was my precious gift to him. She peeked a glance at me from far. After a hour of emotional battle, she left my side. I wondered looking her. She used to be a flower and now in his hands she seemed like a garden, which needed to watered daily by him with love and care. She stared at me like she did on first day of her school, unwilling and fervor coexisting. He held her hand and it eased my heart a bit. Atleast my star is not alone. She got a galaxy. And I believed he could give her as many planets of bliss as he can.
Their hands held together,seized love powerful than any other in the world.He clasped her tightly as if never wanting to let go. Her head was on his shoulder as he wipes away her tears smiling softly.As they parted,I felt like invading their private moment as even moon hides behind clouds for them. Their tears shine brighter, with affection and despair,than diamonds. Better than lovers, worse than enemies and with their bond thicker than friends, they lost in the moment forgetting the world. As she enters my car and they break away, I felt like stealing her. And he held himself together, just for her sake.
-R&C-
His body was shivering slightly.
Even though his eyes were filled,
he was neither letting
a single tear stream..
nor he was blinking his eyes
to avoid missing the entire moment.
His both hands were linked with
an apology for an uncommitted mistake..
with a simple request to
just *take a good care*.
Actually, he was seeing
his daughter taken away.-