आज दिन है उनका जो दर्द छुपाते है हज़ार,.🙏🙏
कहते नहीं है लेकिन प्यार करते है बेशुमार!?
iron man का tag लिया है इन्होने
और
औरतों को नरम दिल बोलते हैं,
लेकिन..
खुद अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं,,🤫🤫
अपनी परिवार की खुशी के लिये कुछ भी कर गुजरते है ,,
पूरी जिम्मे दारी होती है इनके सिर पर ...🙏🙏
जो ये ना हो तो पूरे परिवार ही बिखर जाते हैं🤫🤫😭
Happy International men's day..🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️-
यू तो छोटू सा है वो नन्हा सा,फिर भी घर को संभाल लेता है।
अपनी हंसी से पूरे घर मे,वो खुशिया बिखेर देता है।।
नन्हे-नन्हे कदमो से जब वो चलता है,पूरे घर मे आतंक मचा देता है।
सूरत है भोली सी,वो शैतानियों से भरा धमाका है।।
प्यार की मूरत है,वो सबकी आंखों का तारा है।
-
प्यारी लगती हैं तेरी शैतानियाँ,
वो मासूम सी हंसी और
तेरी नादानियाँ.
{~❣️~}
-
तेरा मुझे परेशान करना दिन का एक हिस्सा है मेरा।।।
तुझ संग अपनी हसी बटना जैसे एक बचपन है मेरा।।।
देखता हूं तेरे में अपनी छाप को
तेरे साथ बचपन फिर जीने का शौक रखता हूं।।।
तेरे संग खेलते खेलते खुद को भूलता हूं।।।
मै अपनी ज़िन्दगी में तेरे साथ अपना बचपन जीता हू।।।
#7007.164-
भतीजा
मम्मी पापा का प्यारा तो बुआ का दुलारा है वो ,
आवाज़ जो सुने मेरी तो चहक जाता है वो,
सोते हुए जो बोल दू तो उठकर चला आता है वो
अपनी सैतानियो से खूब रुलाता भी है वो ,
कभी बाल तो कभी नाक खींच ले जाता है वो ,
अपनी अदाओं से सबका मन जीत ले जाता है वो ,
दादू की जान तो दादी की शान है वो ,
रो दे जो वो, तो चाचू शाहम से जाते है उसके
अपनी तकलीफों को बोल के तो ना सही पर ,
रो के बताता है वो ,
बुआ का दुलारा तो मम्मी पापा का प्यारा है वो ,-
Aaj mera 11 saal ka bhatija aake apni gf k bare me bata raha tha....
Sharam aa gai mujhe sala itne salo tak kia kya....-
घर में आया नया मेहमान
मेरे भैया भाभी ख़ुशी मनाएं
शिशु यशस्वी और दीर्घायु हो
बुआ की यही शुभकामनाएँ-
चल मेरे यार फिर उसी टपरी बैठेंगे
जब मार पड़ेगी तो कोन बचाएगा
चल ना यार मेरे लिए फिर से झगड़े
चल आज मुझे मेरी चाची से मिला ना
तू था हर किसी के खंजर झेले थे
पता था तू उनका जबाब दे देगा
तेरा जैसे ना मिलेगा हर कोई समझने था
पर तेरे अलावा किसी अपनाया नहीं था-