QUOTES ON #BHATIJA

#bhatija quotes

Trending | Latest
19 NOV 2020 AT 21:14

आज दिन है उनका जो दर्द छुपाते है हज़ार,.🙏🙏
कहते नहीं है लेकिन प्यार करते है बेशुमार!?

iron man का tag लिया है इन्होने
और
औरतों को नरम दिल बोलते हैं,
लेकिन..

खुद अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं,,🤫🤫

अपनी परिवार की खुशी के लिये कुछ भी कर गुजरते है ,,

पूरी जिम्मे दारी होती है इनके सिर पर ...🙏🙏
जो ये ना हो तो पूरे परिवार ही बिखर जाते हैं🤫🤫😭

Happy International men's day..🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️

-


28 MAR 2020 AT 13:55

यू तो छोटू सा है वो नन्हा सा,फिर भी घर को संभाल लेता है।
अपनी हंसी से पूरे घर मे,वो खुशिया बिखेर देता है।।
नन्हे-नन्हे कदमो से जब वो चलता है,पूरे घर मे आतंक मचा देता है।
सूरत है भोली सी,वो शैतानियों से भरा धमाका है।।
प्यार की मूरत है,वो सबकी आंखों का तारा है।

-


20 NOV 2019 AT 0:25

Happy bday
Arnav😘

-


12 JAN 2020 AT 22:23

प्यारी लगती हैं तेरी शैतानियाँ,
वो मासूम सी हंसी और
तेरी नादानियाँ.
{~❣️~}

-


7 JUL 2020 AT 23:17

तेरा मुझे परेशान करना दिन का एक हिस्सा है मेरा।।।
तुझ संग अपनी हसी बटना जैसे एक बचपन है मेरा।।।
देखता हूं तेरे में अपनी छाप को
तेरे साथ बचपन फिर जीने का शौक रखता हूं।।।
तेरे संग खेलते खेलते खुद को भूलता हूं।।।
मै अपनी ज़िन्दगी में तेरे साथ अपना बचपन जीता हू।।।
#7007.164

-


25 JUN 2020 AT 20:47

भतीजा
मम्मी पापा का प्यारा तो बुआ का दुलारा है वो ,
आवाज़ जो सुने मेरी तो चहक जाता है वो,
सोते हुए जो बोल दू तो उठकर चला आता है वो
अपनी सैतानियो से खूब रुलाता भी है वो ,
कभी बाल तो कभी नाक खींच ले जाता है वो ,
अपनी अदाओं से सबका मन जीत ले जाता है वो ,
दादू की जान तो दादी की शान है वो ,
रो दे जो वो, तो चाचू शाहम से जाते है उसके
अपनी तकलीफों को बोल के तो ना सही पर ,
रो के बताता है वो ,
बुआ का दुलारा तो मम्मी पापा का प्यारा है वो ,

-


23 JUL 2018 AT 23:45

Kuch baat thi uname
Jab bhi milate khusi hi khusi dete☺😊🙂

-


28 JAN 2018 AT 14:39

Aaj mera 11 saal ka bhatija aake apni gf k bare me bata raha tha....
Sharam aa gai mujhe sala itne salo tak kia kya....

-


27 OCT 2020 AT 15:01

घर में आया नया मेहमान
मेरे भैया भाभी ख़ुशी मनाएं
शिशु यशस्वी और दीर्घायु हो
बुआ की यही शुभकामनाएँ

-


22 JUN 2022 AT 23:11

चल मेरे यार फिर उसी टपरी बैठेंगे
जब मार पड़ेगी तो कोन बचाएगा
चल ना यार मेरे लिए फिर से झगड़े
चल आज मुझे मेरी चाची से मिला ना
तू था हर किसी के खंजर झेले थे
पता था तू उनका जबाब दे देगा
तेरा जैसे ना मिलेगा हर कोई समझने था
पर तेरे अलावा किसी अपनाया नहीं था

-