QUOTES ON #BHANJI

#bhanji quotes

Trending | Latest
27 JUL 2020 AT 15:12

।। वीर योद्धा भानजी दल जाडेजा (सेनापति नवानगर राज्य) ।। अकबर को हराने वाले💪
Read Caption..

-


16 MAR 2019 AT 21:05

सब कुछ हम भूल से जाते हैं ,
जब तेरे नन्हे कदम मेरे ओर दौड़े चले आते हैं ....

-


18 JUN 2021 AT 21:45


मेरे होठो की मुस्कान है तू,
इस दिल का अरमान है तू,
देख तुझे धड़कन बोले बस
मैं जिस्म तेरी मेरी जान है तू,

मै मिलने तुमसे आऊँगी,
खुशियो का जहाँ लुटाऊँगी,
प्यार भरे तेरे शब्दो से
माँसी तुमसे बुलवाऊँगी,

-


28 SEP 2020 AT 20:13

😍😄

-



माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन
की जिसने दुनिया को प्रेम
का रास्ता दिखाया

Happy Janmashtami

-


24 MAY 2022 AT 13:45

अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारी भांजी अंशिका
कोयल सी उसकी मीठी बोली
फूलों सी उसकी मुस्कान है
भोली सी सूरत, नटखट सी है
प्यारी भांजी मामा की जान है
सबसे खुशनसीब होते है , मामा
क्योंकी मामा होना तो सम्मान है
तारों सा रौशन तेरा जीवन हो
नदियों सा निर्मल तेरा मन हो
हर कदम पे मिले कामयाबी
यही ईश्वर से मांगते वरदान है
खुशियों से भरा हो तेरी सफर
लक्ष्य पर हो तेरी कड़ी नजर
जन्म दिन की शुभकामनाएँ देते
मामा और पूरे परिवार मिल कर

-


22 NOV 2019 AT 18:16

डोली उठी तो
तू कंधों पर ही है
पर दिल हमारा
शमशान हो गया



हम याद करते रहेंगे
हमारी डोली हमेशा
के लिए
अलविदा कह गयी

-


25 JAN 2021 AT 19:56

Mamu ki jaan 😘😘😘

-


21 FEB 2022 AT 9:33

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक ,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक ,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज . .
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!!
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनायें
जन्मदिन की बधाई.

बड़ी है बात की आज तुम्हारा जन्मदिन है..!!
हमें है नाज की आज तुम्हारा जन्मदिन है..!!

कहूँ गीत, कविता गजल या
कोई शायरी तुम्हारे लिये..!!
सुरीला सब का है साज कि
आज तुम्हारा जन्म दिन है..!!

कोई गम ना हो, कभी इर्द-गिर्द तुम्हारे..!!
खुशी का सर पर रहे ताज की
आज तुम्हारा जन्मदिन है

-


18 JUN 2021 AT 16:58

बेजान सी जिन्दगी में जान सी आ गई
जब सुना मैंने मामा कहने वाली भांजी आ गई

-