।। वीर योद्धा भानजी दल जाडेजा (सेनापति नवानगर राज्य) ।। अकबर को हराने वाले💪
Read Caption..-
सब कुछ हम भूल से जाते हैं ,
जब तेरे नन्हे कदम मेरे ओर दौड़े चले आते हैं ....-
मेरे होठो की मुस्कान है तू,
इस दिल का अरमान है तू,
देख तुझे धड़कन बोले बस
मैं जिस्म तेरी मेरी जान है तू,
मै मिलने तुमसे आऊँगी,
खुशियो का जहाँ लुटाऊँगी,
प्यार भरे तेरे शब्दो से
माँसी तुमसे बुलवाऊँगी,-
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन
की जिसने दुनिया को प्रेम
का रास्ता दिखाया
Happy Janmashtami
-
अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यारी भांजी अंशिका
कोयल सी उसकी मीठी बोली
फूलों सी उसकी मुस्कान है
भोली सी सूरत, नटखट सी है
प्यारी भांजी मामा की जान है
सबसे खुशनसीब होते है , मामा
क्योंकी मामा होना तो सम्मान है
तारों सा रौशन तेरा जीवन हो
नदियों सा निर्मल तेरा मन हो
हर कदम पे मिले कामयाबी
यही ईश्वर से मांगते वरदान है
खुशियों से भरा हो तेरी सफर
लक्ष्य पर हो तेरी कड़ी नजर
जन्म दिन की शुभकामनाएँ देते
मामा और पूरे परिवार मिल कर-
डोली उठी तो
तू कंधों पर ही है
पर दिल हमारा
शमशान हो गया
हम याद करते रहेंगे
हमारी डोली हमेशा
के लिए
अलविदा कह गयी-
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक ,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक ,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज . .
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !!!
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनायें
जन्मदिन की बधाई.
बड़ी है बात की आज तुम्हारा जन्मदिन है..!!
हमें है नाज की आज तुम्हारा जन्मदिन है..!!
कहूँ गीत, कविता गजल या
कोई शायरी तुम्हारे लिये..!!
सुरीला सब का है साज कि
आज तुम्हारा जन्म दिन है..!!
कोई गम ना हो, कभी इर्द-गिर्द तुम्हारे..!!
खुशी का सर पर रहे ताज की
आज तुम्हारा जन्मदिन है-
बेजान सी जिन्दगी में जान सी आ गई
जब सुना मैंने मामा कहने वाली भांजी आ गई-