With a Tainted Past,
I sleep on my White Bedsheet.-
रात भर जागा रहा
करवटें बदलता रहा
चादर की उन सिलवटों पर
चेहरा तेरा ही बनता रहा
- साकेत गर्ग-
I love the mornings
When my bedsheet
Smells
Of your sweat
Mixed with mine
-
"म्हारी नर्स गांधारी से कम है के"
घुटने पर चोट लगी थी, सो ड्रेसिंग करवाने ऑफिस के मेडिकल रूम में गया। नर्स कहती, "कैसे करवाओगे, चेंज करने के लिए कुछ है?"। मैंने कहा, "नहीं, कोई मेल कंपाउंडर कर सकता है क्या?"। कहने लगी, "है तो, पर उसे आता नहीं है ड्रेसिंग करना"।
तब तो मैं भी सोच में पड़ गया कि करवाना भी ज़रूरी है और यहाँ कोई उपाय भी नज़र नहीं आ रहा। अचानक से नज़र, मरीज़ बिस्तर पर पड़ी, जहाँ प्लास्टिक में बंद, नयी बेडशीट पड़ी थी। मैंने पूछा, "अगर आपको कोई दिक्कत ना हो तो मैं ये बेडशीट बाँध लूँ क्या?"। नर्स अच्छी थी, परमिसन दे दिया और बाहर निकल गयी।
घुटने के ऊपर तक बेडशीट बाँध के नर्स के सामने जाते हुए मुझे बिल्कुल वैसे ही अजीब लग रहा था जैसा कि महाभारत के युद्ध की सत्रहवीं रात दुर्योधन को लगा होगा, जब वो केवल एक गमछा बाँधे, अपनी माँ, गांधारी के प्रतीक्षा-कक्ष में उनके सामने निर्वस्त्र गया था। तब, गांधारी ने अपनी शक्तियाँ प्रदान कर, उसके बदन को वज्र सा बना कर, युद्ध के प्रहारों से उसे इम्यून किया था... और आज नर्स ने अपनी ड्रेसिंग शक्तियों से ड्रेसिंग कर, पट्टी बाँध कर, मेरी चोट को बैक्टीरिया के प्रहारों से इम्यून किया है।
म्हारी नर्स गांधारी से कम है के!-
The crumbled bedsheet,
your bite marks on my skin,
the long stretch of my vermilion
on your neck, are just bookmarks,
reminding where to start again.
-
No magic spell
Not even a touch
It need
To ignite my heat
Just some
Memories of that
Dark night
When you kissed
My kinks
Enough to burn the
Bedsheet.-
Poised by the poignant fragrance
that she adored to the bedsheets,
what he could do was just to have
a taste of it, after she had left.-
Those
thousands
of words
if were to
be summed ,
would leave
those creases
comfortably numb.-
The bed sheet..
..Still smells of you..
..Since you left..
..Years ago..
..And never returned.-