जिसका रूप है निराला,
जो है सब का प्यारा ।
जब आये कोई भी मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल भर में दूर कर डाला ।।-
Ganesh ki jyoti..
se noor milta hai,
Sabke dilon ko
surur milta hai
Joo Bhi Jata Hai,
Ganesha Ke dwaar
kuch na kuch
jarur milta hai...l
🙏Ganpati Bappa 🙏
Morya ...📖-
तो कहां कहां मेरा दर्शन मिल गया ???
कोई जगह बाकी हो तो बताए आता हूं दर्शन देने ।
😀😀😀😀-
आज मै पापा के साथ,
अपने खेत गया था!
और स्थिति ये समझ आई,
कि पापा का दर्जा सबसे ऊपर क्यों है!-
जो यों मौन धारण कर लोगे,तो मैं बात किससे करूँगी....
अगर सुनो ही न तो ,मैं अरदास किससे करुँगी....
जो साथी हो जीवन के मेरे ,
यों नाराज़ हो गए, तो मैं साथ किसके चलूँगी..-
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।
-
करे हर वक्त, हर पल वो काम,
ये जिंदगी करे अपने बच्चों के नाम
करती हूं नाम लेकर सिर उचा
मैं बेटी उन मां बाप की,
हसींन कर दू उनकी शाम
हैं मां बाप मेरे एक हसीन तोफा
भगवान का सबसे अनमोल इनाम
मैं बेटी उसी मां बाप की हूं
बनाना हर जनम उन्हें मेरा भगवान
-