😝It's humour time😝
Sonia gandhi to Rahul...
बेटा, बहुमत ना तो ना सही...
कम से कम बहू तो ला...
-
ज़िन्दगी की हर कसौटी में,
खरी उतर जाऊं !
😂
अरे लड़की हूँ मैं,
किसी टीवी सीरियल की !
😂
लीड एक्ट्रैस,
वाली बहु थोड़ी हूँ !!-
अपने ज़िगर के टुकड़े को,
तुम्हारा चाँद कर देती है !
पर दो बातें कह दे अगर,
तो सास बुरी हो जाती है !
अपने घर की मलकियत को,
तुम्हारे हाथ में दे देती है !
पर सही गलत बता दे अगर,
तो सास बुरी हो जाती है !
तुम्हारे ज़रा से बुखार में यार,
सिर पर पट्टी वही रखती है !
पर जरा सी तल्ख़ी दिखा दे अगर,
तो सास बुरी हो जाती है !!-
कोई तो होगी जो मेरी माँ को माँ कहेगी
ये सास बहू का रिश्ता मुझे अच्छा नहीं लगता-
आँगन अपना छोड़ घर किसी और के जा रही हूं,
मैं अब तक बेटी थी अब बहू बनने जा रही हूं।
वालिद की शान से शौहर का मान बनने जा रही हूं,
मैं अब तक बेटी थी अब बहू बनने जा रही हूं।
अपना वजूद भुला पहचान नयी बनने जा रही हूं,
मैं अब तक बेटी थी अब बहू बनने जा रही हूं।
बेफ़िक्रीया भूल के ज़िम्मेदारीयां उठाने जा रही हूं,
मैं अब तक बेटी थी अब बहू बनने जा रही हूं।
बचपना यहीं छोड़ संजीदगी से रिश्ते निभा रही हूं,
मैं अब तक बेटी थी अब बहू बनने जा रही हूं।-
दुनिया की वो सास खुश नसीब हैं जिसकी बहू समझदार हैं।
दुनिया की वो बहू खुश नसीब हैं जिसकी सास समझदार हैं।
अगर सास और बहू दोनों समझदार हैं तो जिस घर में हैं वो घर स्वर्ग हैं।-
परिस्थिति के अनुसार मैंने खुद को ढाल लिया..
अच्छे नहीं थे हालात फिर भी खुद को संभाल लिया..
डरती थी सांपों से, अब कुछ को आस्तीन में पाल लिया।।
बात ना बढ़ जाए कहीं सोचकर झगड़े को टाल दिया..
खंजर चले जब भी दिल पर सुई समझ निकाल दिया..
दिल को खिलौना बना सबके मुताबिक हवा में उछाल दिया।।-
लड़की भले ही चौथी फेल, कूपमंडूक हो,
पर लड़के का सरकारी काम होना चाहिए।।-
अपने जिगर के टुकड़े को,
जो उसके नाम कर देती है,
उसी बहू के लिए हमेशा,
सास बेग़ैरत ही होती है !!-
जब तक बेटियाँ अपने माँ बाप के यहां होती है उन्हें हर पल बंदिश का एहसास होता है और हो भी क्यों नहीं.. माँ बाप हर बात पे टोका टिप्पणी जो करते हैं..
लेकिन वही बेटियाँ जब किसी के घर की बहु बनती हैं तब जा के उन्हें ये एहसास होता है.. असली फ्रीडम तो माँ बाप के यहां ही थी.. बाकी सब तो कोरी कल्पनायें थी...-