तुम्हे मालूम नही,तुम अपनी औकात दिखा रही हो,
खुद बदतमीज़ होकर,मुझे तमीज़ सीखा रही हो।
रिश्ते बचाने के लिए तोड़ा हो जिसने उसूलों की कैद,
आज रिश्तों की कद्र करना तुम उन्हें सीखा रही हो।-
बेशक शब्द कड़वे हैं ,
लेकिन मैं बद्तमीज नहीं हूं।
जो चुप रहकर बुरा बनने की हिम्मत रखे,
मैं तमीज वही हूं।-
मुझे संभालना कभी आया ही नही 😞😞
मैंने हर रिश्ते को अपनी ज़िद पर तोड़ा है ।।
-
Badtameez, Badikhlaaq, Badlihaaz Hu Me..!!
Tumhari To Uth Beth He Farishto Me..!!
-
रख कदम ज़मीन पर, सर को उठाए आसमानों से बात कर।
तारे दूर है तो क्या, तू उसकी हल्की रोशनी से मुलाकात कर।
माना कल कुछ लोग ही बचेंगे तेरे अपनों कि तालिका में आयु।
ना रख खौफ़ कल का , इस बदतमीज आज को शर्मसार कर।-
When Ankit tiwari said..
Teri baaton ka seedha jawab hai
'mai badtameez '
'meri aadat kharab hai'.
I truely felt that😌-
कभी इश्क में रोया था, आज बेखुदी में खो गया है,
कभी संजीदा था ये दिल, आज बदतमीज हो गया है।-
Main tamezdar hoon
tab tak
Kisi badtameez se
wasta na pare mera
jab tak-
Me kiya hoon ye tum mujhe na batao,
Khud se pehle mujhe
tum tamez na sikhao.
Me koi pedaishi badtameez nahi hoon. Bas, Tamezdaron k liye tamezdar,
Or badtameezon k liye badtameez hoon.-