QUOTES ON #AVNSHV

#avnshv quotes

Trending | Latest
23 MAR 2020 AT 0:48

कभी कभी लिख लेता हूं, मन बहलाने के लिए,
शौक है ये मेरा, कोई पेशा नहीं कमाने के लिए।

-


15 MAY 2020 AT 8:28

दर्द भरे गीतों को गुनगुनाये जा रहे हैं,
कुछ इस तरह दिल का हाल सुनाये जा रहे हैं।

-


29 MAY 2020 AT 8:45

अब टिड्डे भी फसलों को बरबाद करेंगे,
2020 - हम तुम्हें हमेशा याद रखेंगे।

-


19 MAR 2020 AT 16:28

हमने शहर क्या बदला,
तुम्हारी तो पसंद ही बदल गई।

-


12 MAR 2020 AT 12:16

धुल ग‌ई थी जो यादें वक्त की बारिश में,
इस होली उनमें तुमने रंग भर दिया,
देखी जो तस्वीर तुम्हारी अर्सों बाद,
यादों ने तुम्हारी हमें फिर से तंग कर दिया।

-


7 MAR 2020 AT 19:46

किताब का शौक तो बचपन से ही नहि था,
फिर भी तुम्हारी आंखों ने पढ़ना सीखा दिया।

-


26 MAR 2020 AT 20:56

एक सुकून मिलता है,
ज़िन्दगी के इस सफर में,
आगे बढ़ने का जुनून मिलता है।
- AVNSHV📝

-


25 MAR 2020 AT 15:57

ये आफत सब पे आई है, वो जियेंगे है ही किसी तरह।
जख्म जो कुदरत ने दिए हैं, वो भरेंगे है ही किसी तरह।

-


29 MAY 2020 AT 10:55

समय की रेत फिसलती हुई जा रही है,
ये उम्र मेरी ढलती हुई जा रही है,
ख्वाहिशें भी मेरी बदलती हुई जा रही है,
आदतें भी अब मेरी सुधरती हुई जा रही हैं,
कुछ इस तरह मेरी जिंदगी गुजरती हुई जा रही है।

-


30 MAR 2020 AT 10:27

कुछ इस कदर पल भर के घमंड में चूर हो जाते हैं लोग,
जिनकी जरूरत नहीं समझते उनसे दूर हो जाते हैं लोग।

-