QUOTES ON #ATULPENNED

#atulpenned quotes

Trending | Latest
26 MAY 2022 AT 11:11

उनके सामने कभी सजने सवरने की जरूरत ही महसूस नहीं होती मुझे ,
वो यूं ही बिखरे बालों में भी मुझे घंटों निहारता है....

-


16 AUG 2021 AT 11:44

यों ना आजमाओ हमें
सैलाब सी कशिश यो टूट जाएगी
हद की नव्ज है दबी अभी
छोड़ दी तो नीयत डगमगा जाएगी

-


1 JUN 2021 AT 10:37

सुकून से एक रात गुजरती नहीं
और ये दिन फिर मेरे पास बर्बाद होने चला आता है..

-


28 SEP 2021 AT 10:21

दिल नजर सब एक पर ही रखे
अक्सर कईयों पर नजर रखने से वो एक दिल टूट जाता है..

-


3 OCT 2021 AT 12:22

याद आता है वो तुझसे पहली बार का मिलना
उसके बाद तो बस तेरा बदलना ही याद रहा..

-


1 OCT 2021 AT 11:55

मुस्कराते रहियेगा हुजूर किसी ना किसी मौके से
जिंदगी का क्या है
आज नहीं तो कल रुलाती ही रहेगी...

-


30 SEP 2021 AT 0:05

ख्वाब भी उसके मेरी रातें भी उसकी
मेरी नींद भी उसकी मेरा चैन भी उसका
सब कुछ मेरा पर ये मेरा दिल उसका
तो कैसे कह दूं मैं
कि वो अब मेरे संग नहीं..

-


23 SEP 2021 AT 16:36

होते है राज मोहब्बत में कई
हर बार इश्क की बातें दुनिया में जाहिर करना जरूरी तो नहीं..

-


16 SEP 2021 AT 18:02

तकलीफ आज भी बहुत होती है इन आँखों को
जब वो संग तुम्हारे किसी और को देखता है

छलक उठते हैं आंसू भी इन्हीं आँखों से
जब वो मेरा प्यार किसी और की किस्मत में लिखा देखता है..

-


4 JUN 2021 AT 11:17

जिंदगी हालातों में कट रही है
जवानी ये बेरोजगारी में कट रही है

दिन पागलों की तरह सोये सोये कट रही है
तो रात उल्लूओं के तरह जागे जागे कट रही है

मौज करने की सोची थी कि जिंदगी तो अब बस बेइज्जती में कट रही है
कि जवानी बाप के पैसों पर ही कट रही है

ना भूत का पता चल रहा भविष्य भी अंधकार में ही दिखती कट रही है
कि वर्तमान तो बस जैसे जाहिलों के यूं ही कट रही है

जियें की मर जायें यही सोच सोच के बस सांसे कट रही है
उधार की ये जिंदगी उधार में ही कट रही है

आज कल खुद की नजरों में ही खुद की नाक कट रही है
कि जिंदगी तो बस जैसे यूं ही बैठे बैठे निकम्मों सी कट रही है..

-