उनके सामने कभी सजने सवरने की जरूरत ही महसूस नहीं होती मुझे ,
वो यूं ही बिखरे बालों में भी मुझे घंटों निहारता है....-
यों ना आजमाओ हमें
सैलाब सी कशिश यो टूट जाएगी
हद की नव्ज है दबी अभी
छोड़ दी तो नीयत डगमगा जाएगी-
सुकून से एक रात गुजरती नहीं
और ये दिन फिर मेरे पास बर्बाद होने चला आता है..-
दिल नजर सब एक पर ही रखे
अक्सर कईयों पर नजर रखने से वो एक दिल टूट जाता है..-
याद आता है वो तुझसे पहली बार का मिलना
उसके बाद तो बस तेरा बदलना ही याद रहा..-
मुस्कराते रहियेगा हुजूर किसी ना किसी मौके से
जिंदगी का क्या है
आज नहीं तो कल रुलाती ही रहेगी...-
ख्वाब भी उसके मेरी रातें भी उसकी
मेरी नींद भी उसकी मेरा चैन भी उसका
सब कुछ मेरा पर ये मेरा दिल उसका
तो कैसे कह दूं मैं
कि वो अब मेरे संग नहीं..-
होते है राज मोहब्बत में कई
हर बार इश्क की बातें दुनिया में जाहिर करना जरूरी तो नहीं..-
तकलीफ आज भी बहुत होती है इन आँखों को
जब वो संग तुम्हारे किसी और को देखता है
छलक उठते हैं आंसू भी इन्हीं आँखों से
जब वो मेरा प्यार किसी और की किस्मत में लिखा देखता है..-
जिंदगी हालातों में कट रही है
जवानी ये बेरोजगारी में कट रही है
दिन पागलों की तरह सोये सोये कट रही है
तो रात उल्लूओं के तरह जागे जागे कट रही है
मौज करने की सोची थी कि जिंदगी तो अब बस बेइज्जती में कट रही है
कि जवानी बाप के पैसों पर ही कट रही है
ना भूत का पता चल रहा भविष्य भी अंधकार में ही दिखती कट रही है
कि वर्तमान तो बस जैसे जाहिलों के यूं ही कट रही है
जियें की मर जायें यही सोच सोच के बस सांसे कट रही है
उधार की ये जिंदगी उधार में ही कट रही है
आज कल खुद की नजरों में ही खुद की नाक कट रही है
कि जिंदगी तो बस जैसे यूं ही बैठे बैठे निकम्मों सी कट रही है..-