आप मानसिक रूप से संतुष्ट हो या नहीं
इससे आपके Parents को कोई फर्क नहीं पड़ेगा
उनका समाज वाला कर्तव्य स्वार्थ पूरा होना चाहिए बस-
यही उम्र है,
आपको समझना होगा
की दूसरों के लहज़े से स्वयं को शर्मिंदा करने से बेहतर है
उन्हें उनकी बदसलूकी के लिए शर्मिंदा कर देना,
आपको समझना होगा की सभी को मित्र समझने से पहले
एक असली मित्र चुन लेना,
आपको समझना होगा
की औरों से प्रेम की इच्छा रखने से बेहतर होगा,
स्वयं से स्वयं ही प्रेम कर लेना,
आपको समझना होगा
की दूसरों की भावनाओं का सोचने से बेहतर होगा,
सर्वप्रथम स्वयं को न्याय दिला लेना,
अब यही उम्र है, आपको बहुत कुछ समझना होगा
ख़ुद के लिये-
ना जात - पात का डर मुझे, ना धन दौलत का रागी हूं
मैं अलग ढंग का प्रेमी हूं
मैं प्रेम में पड़ा एक वैरागी हूं-
मेरा मानना है कि खामियाँ महत्वपूर्ण हैं,
जैसे गलतियाँ महत्वपूर्ण हैं।
आप गलतियाँ करके ही अच्छे बनते हैं,
और अपूर्ण होकर ही आप वास्तविक बनते हैं।
इसलिए चाहे कुछ भी हो जाये
आप अपने जीवन से घबराएं नहीं-
DEEP MASSAGE
मैं उसके यादों के संघर्ष से जीत जाऊंगा,
तो निश्चित हीं विवाह कर लूंगा...
क्यूंकि मैं ये बिलकुल नहीं चाहत
की मेरे, संघर्षो के बोझ तले कोई लड़की दब कर,
अपने ख्वाबो की बली चढ़ा दे...!-
एक बात हमेशा याद रखना..
वक्त बीतेगा, सपने टूटेंगे, लोग छूटेंगे
और आप हर बार जिंदगी में कुछ नया सीखोगे..!
कुछ लोगों से आगे बढ़ने के लिये-
न जन्म हमारी मर्जी से होता है
और न ही मृत्यु, तो जन्म-मृत्यु के बीच होने वाली व्यवस्था
हमारी मर्जी से कैसे हो सकती है?
जो आपके योग्य होगा आपको मिल जाएगा
जो नहीं होगा वो छीन जाएगा,
आपका काम है निस्वार्थ भाव से प्रेम करते रहना..!-
Unconditional love
प्रेम में सबसे बेहतर का चुनाव नही करना होता है
ना ही कोई समीकरण याद करना होता है
और ना ही लेना होता है किसी गणितीय प्रमेय का सहारा
प्रेम कोई विज्ञान का विषय भी नहीं
जिसमें रसायनों का सही सही मिलाना हो
प्रेम में होता है, बस प्रेम करना थाम लेना हथेलियाँ एक दूसरे की टिका देना हौले से एक दूसरे के कंधे पर सिर
चुपचाप ताक लेना एक दूसरे को
मुस्कराकर चल पड़ना किसी अनजान सड़क पर
गली के नौकड़ पर या किसी चौराहे पर
चाय पी लेना और दो पल सुकून के जी लेना
-
मैं उसी दिन
इस दुनिया का
सबसे दौलतमंद
इंसान हो गया था
जिस दिन
मैं पहली बार
आपसे मिला था
मेरी बात
समझ मे
आ रही है ना आपको-
Good girls are afraid only of those boys who are really honest, very honest.
-