QUOTES ON #ANAESTHESIOLOGIST

#anaesthesiologist quotes

Trending | Latest
1 SEP 2022 AT 21:06

निश्चेतना विभाग चिकित्सक को समर्पित पंक्तियाँ :
-----------------------------------------------------
तुम सुला दो गहरी नींद में मां को,
जगाने गायनी वाले आ जायेंगे,
इंसिज़न लग जाये तो बुला लेना,
बच्चे को रुलाने, हम आ जाएंगे;

हरे गुब्बारे से खेलने वालों,
मरीज की धड़कन-सांसे सब तुम्हारे हाथ है,
इंजेक्शन-ड्रिप से खेलना कोई तुमसे सीखे भैया,
आपरेशन कोई भी करे ,पेशेंट की जान,बस तुम्हारे हाथ है।

मोनिटर और मोबाईल पर साथ-साथ नजर कैसे रख लेते हो,
और पेशेंट से इतनी प्यार से बातें कैसे कर लेते हो,
सबसे पहले आते हो ,पर बिन रिपोर्ट कुछ नहीं करते हो,
पर जो भी हो ,जैसे भी हो एनेस्थेसिया वालों, तुम सबके अपने-से लगते हो।

--- #yours_Ashish ✍️😎 #The_Paediatrician_Shayar ✍️💕
Dedicated to #Anaesthesiologist Doctor Friends😎🤘

-