THANKFUL TO
YOURQUOTE FAMILY
TODAY I COMPLETELY
"1K" FOLLOWERS...-
••••••••••••••••••••••••••••
शादी का जोड़ा जचता है तेरे ऊपर
तेरे मेरे प्यार का एक ही रिश्ता
बन जाए हम दोनों एक किस्सा
हम दोनों का प्यार हो बिल्कुल वैसा!-
एक नया ठहराव है दिल में
एक नया सवेरा है दिन में
आशिक तो है हम तेरे
मगर आशिकी तुमसे सीखी है मैंने
तब ज़िंदगी भर साथ निभाएंगे
क्योंकि तुम्हें ज़िंदगी मान लिया है मैंने
सुकून जरूर मिलता है
तुम्हें अपना मानकर
वरना लोग तो
बेवफाई बहुत करते हैं-
👑
• APPNI •
• PEHCHAN •
• KUDH •
• BANANE ME •
• VISHWASS •
• RAKTA HU •-
दुआ करते हैं की,
और ठीक हो!
जिसने दिल दुखाया मेरा,
हमेशा सलामत हो!-
Jindgi me pyar to sabko kiya hoga
ek br jake border pe deka
ki hamare sanik kaise larte h
appni jaan pr khel kar hame
bachate h hamare desh ko bachate h
🇮🇳🇮🇳I PROUD INDIAN ARMY🇮🇳🇮🇳-
लोग बोलते तो बहुत कुछ है
पर करके कुछ नहीं दिखाते
उनसे कह दो सहायता करने को
तो कोई कुछ भी नहीं करता!-
Sath koi nhi mere
tera hi shara h
tu bhale kitni dur ho
pr mere dil ke pass h.-
बे_लौस
कितना है तुम्हारा,
अगर इस धरती पर आए हो,
बे_लौस चुकाने आए हो!-
चल दिया अनजानी राहों पर
अब तो एक सहारे की जरूरत है
जिसका हाथ पकड़ कर
सीधा शादी के मंडप में बैठा हूं!-