उसे पिघलाना है मैने ठान रखी थी,
वो पर्वत सा बना रहा मैं भी उस पर हिम सी जमी रही।-
11 DEC 2017 AT 18:27
14 DEC 2017 AT 18:48
साल बदलते रहेंगे पर हाल-ए-दिल नहीं बदलेगा,
मैं भले मुरझा जाऊं मेरा प्यार फूल सा खीला मिलेगा।
-
10 DEC 2017 AT 11:54
अब तो समंदर भी मुझसे कह उठता है,
तेरा प्यार मुझसे ज्यादा कैसे गहरा हो सकता है।-
8 DEC 2017 AT 18:17
तेरा इंतजार भी उस दिन खत्म हो जाएगा,
जिस दिन ये तारों का अॉकड़ा मुझे मिल जाएगा।-
10 DEC 2017 AT 1:24
खुली आँखो से ढुंढा तू कहीं नही दिखा,
आँखे बन्द की और तेरा दीदार हो गया।-
11 DEC 2017 AT 22:55
मेरी जिंदगी का सबसे हसी तराना है तु..
जब याद आती है तेरी गुनगुना लेती हूं।-