बेहद पास तक आना गड़ता है,यह मानते हुए कि वो
बेहद दूर होते जा रहे है।-
सोचा था न करेगे किसी से दोस्ती
न करेगे किसी से वादा पर क्या करे ,
दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा,
दोस्ती का वादा …!!
🥦-
मैंने सीखा है कि दुनिया में सबसे अच्छी कक्षा एक बुजुर्ग व्यक्ति के चरणों में है।
-
सज्जन पुरुष अच्छे आचरण वाले सज्जन पुरुषो में , नीच पुरुष नीच लोगों में ही रहना चाहते है । स्वाभाव से पैदा हुई जिसकी जैसी प्रकृति है उस प्रकृति को कोई नहीं छोड़ता|
-
Teri duniya se bohot dur chale jayenge,
Teri hasti aankhon mein aansu chood jayenge,
Aaj tum humse tang ho,
Par ek din aap humse tang hone ko taras jayenge.-
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना…...!!!-
मान, अपमान, लाभ-हानि, खुश हो जाना या दुखी हो जाना यह सब मन की शरारत है।
-
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वह विश्वास करता हैं, वैसा वह बन जाता हैं।
-
90's के गानें और तुम्हारी बातें एक जैसी है,
जितना भी सुनो लो दिल नहीं भरता ।।🥰-
Smile is the best Medicine for Yourself
And
Smile is the best Burnol for your Haters ....-