QUOTES ON #AIRFM

#airfm quotes

Trending | Latest
21 JUL 2020 AT 1:44

बिना क़सूर के ये कैसी सज़ा मिल गई❓
बेवजह लिखते-लिखते वजह मिल गई‼️

-


29 MAY 2020 AT 7:53

रोज़ लिखता हूँ ।
तुम्हें भेजता हूँ ।
पढ़ती भी हो ?

-


24 JUN 2020 AT 9:06

रूह से रूह को जब इश्क़ हो जाता है,
महबूब आप से तुम, तुम से तू हो जाता है...

-


11 APR 2020 AT 0:44

खुली किताब हूँ मैं, दिल खोल के जीता हूँ...

कॉफी हो या चाय, दिल से लगाकर पीता हूँ...

-


27 MAY 2020 AT 8:19

Journey to your innerself
is a journey
that never ends.
Keep on moving...

-


25 MAY 2020 AT 12:21

Offer Help.
Donate Humanity.
Spread Happiness.

-


23 JUN 2020 AT 8:26

किसी की उम्मीदों को पंख लगाता है,
आंखों का हसीं ख़ाब ये बन जाता है,
पर आख़िर में ख़ुद अकेला रह जाता है... ... कुंवारा दिल ।

दिल का काम है, बस धड़कते रहना,
कोई कुछ कहता रहे, चुपचाप सहना,
कभी इस ओर तो कभी उस ओर बहते रहना... ... आवारा दिल ।

ताउम्र ये अपने महबूब पे मरता है,
खुद की परवाह तक नहीं करता है,
महबूब मुँह मोड़ न ले कहीं, हर पल डरता है... ... मारा-मारा दिल ।

कहते हैं ये दिल होता है, समुद्र से भी गहरा,
दिल की सदाओं पर सदियों से सख्त पहरा,
पर फिर भी ये किसी उफनती नदी सा बह रहा... ... पनियारा दिल ।

ये दिल बड़ा साफ़ दिल होता है,
दुखी हो तो लुक-छिप के रो लेता है,
रोते-रोते भी दिल दुखाने वाले को ढेरों दुआएं देता है... ... बेसहारा दिल ।

दिल आईना है, जो सोचो, वही दिखाता है,
दिल शीशा है, इसमें आर-पार नज़र आता है,
ये सब दिखाए पर इसे कोई समझ नहीं पाता है... ... बेचारा दिल ।।

-


28 MAY 2020 AT 8:18

रातें अधूरी सी लगती हैं, तुम्हारे ख्वाब के बिना ।
हर सवाल जैसे बेकार है, तुम्हारे जवाब के बिना ।

न राज गुरु, न कोई दरबारी, न ही राज दरबार,
लावारिस हो कोई रियासत, जैसे नवाब के बिना ।।

-


24 MAY 2020 AT 2:02

Passion is all about married life,
Between husband & loving wife.
It grows like...
तुम्हीं मेरी Honey हो, तुम्हीं मेरा Moon हो ।
तुम्हीं सुहागरात हो, तुम्हीं Honeymoon हो ।।

-


10 APR 2020 AT 22:00

खुली किताब हूँ मैं, दिल खोल के जीता हूँ...
कॉफी हो या चाय, दिल से लगा के पीता हूँ...

-