जैसे doctor के लिए doctor होती है,
Engineer के लिए engineer,
Wrestlers के लिए wrestlers,
वैसे ही कोई IAS OFFICER के लिए IAS,IPS बनी होगी,
तो बस अब IAS OFFICER बन के उसे ढूंढ़ना बाकी है...-
कुछ आर गए, कुछ पार गए
कुछ नदिया की धार गए
जाना था जिसको जहाँ कहीं
क्या कड़ी धूप या रात घनीं !
सरकंडों सी राहों पर
जीवन का पूरा भार लिए
सबकुछ अपना वार गए-
आओ समाज को एक राह दिखाते है
अंगदान से जुड़े फायदे बताते है..
कैसे मर कर भी हम जीवन दे सकते है
कैसे किसी की खुशियां दूनी कर सकते है..
क्यों ना किसी के सीने में धड़का जाए
क्यों ना दुनिया को फिर देखा जाए..
क्यों ना फिर जिंदगी को जिया जाए
क्यों ना अंगदान किया जाए..
जाते-जाते जीवन दान दे जाते है
कुछ नायाब लोग ये काम भी कर जाते है..
अंगों को अपने दान कर जाते है
किसी का रब तो किसी का फ़रिश्ता बन जाते है..-
क्यों ना एक काम किया जाए
मरने के बाद भी जिया जाए
अंगों को अपने दान किया जाए
जिंदगी को फिर से जिया जाए..
आओ मिलकर कुछ काम करते है
जीवन में कुछ अच्छा नाम करते है
अंगदान ही महादान है
इस बात को अब हम समझते है..
खाक तो सबको होना है एक दिन
फिर क्यों मौत से हम इतना डरते है
मरने के बाद भी गर जीना चाहते हो
तो फिर अंगदान से क्यों डरते हो..-
MONEY DOESN’T MATTER
—FOR RICH PEOPLE
LOOKS DOESN’T MATTER
—FOR ATTRACTIVE PEOPLE
GIRLFRIEND DOESN’T MATTER
—FOR MBBS STUDENT’S-