Humanity should be the only religion of this world..
Jo agre krte hai wo cmnt mai agre type karen..-
I m too good in selecting worst
people in my life.
But too worst in forgetting the
mistake they once did!
-
चलो एक नया रंग बनाते है ,
मुट्ठी भर मिट्टी में अपने लहु का रंग मिलाते हैं ,
एक चिराग उनलोगों के लिये जलाते हैं!
जिन्होंने हमारे घर को रौशन करने के लिए
अपना चिराग बुझा दिया ,
चलो उनके आँगन में भी
कुछ खुशी के रंग भर आते है ,
ये होली पूरे राष्ट्र के नाम मनाते हैं ,
चलो एक नया रंग बनाते हैं |
होली की अनंत शुभकामनाएं |
वन्देमातरम | जय हिंद जय भारत |-
आशियाने छोड़ निकले थे ऐश खोजने,
ऐश के इन्तेक़ाम ने आशियाने से ही दूर कर दिया।-
इस जहाँ से दूर,
उन अंदेखे परिंदो के पास;
मुझे जाने दो अकेले,
आँशुओ के समंदर के साथ।
क्या फर्क परता है,
मैं भीड़ में रहूँ या,
भीड़ मेरे साथ हो।
चाहत हैं कुछ तो बस,
लोगो के सामने मुस्कुराहट,
और तन्हाई बस मेरे साथ हो।-
Let me live,
Atleast,Waking up to my death.
Not to just survive but
Go through the fact,
How more bad,
I can be proven!
To those,I hurt badly,
Trust me,I'll be same.
To those,I m showing off!
Trust me,It's all fake.
To those,who are trusting me,
Trust me,it will be worthless-waste.
It's my self confident that,
Badly I do on me.
Yeah,I'm awakened
up to my death.
And,I ll be devil in my own
broken story tale.-
ग़ुनाह जो उसने किया,
क्या फर्क पड़ता हैं,
कर ही दिया,
बन्द मुझे चार दीवारों,
में किया गया,
क्या फर्क पड़ता है,
कर ही दिया।
क़सूर खोजती हूँ,
क्यों मेरे साथ ही किया,
क्या फर्क पड़ता है,
कर ही दिया।
भूलना है मुझे,
उन दरिंदगी हाथों को,
कैसे समझाऊ,
क्या फर्क पड़ता है,
कर ही दिया।
बावली सी हो गयी मैं,
उन यादों के याद को
भुलाऊँ अब मैं कैसे,
दुनिया के सामने ये दिखाऊ कैसे,
कि क्या फ़र्क पड़ता है,
कर ही दिया ।-
Is it just about updating status
"Justice for Priyanka"
Or we the CITIZEN of
an INDEPENDENT country
should take decision and
come in front to ask for
Serious action and punishment
for ALL THOSE MEN
WHO HAS RAPIST INSIDE.-