RIP Irrfan Khan
अब तुम फिल्मों में नहीं,
सबके दिलो में रहोगे।
तुम रहो या न रहो,
तुम हमेशा सबके यादो में रहोगे।
अब फिल्म जगत में,
तुम सा अदाकर नहीं होगा।
जो हर भूमिका निभा ले,
ऐसा हरफनमौला कलाकार नहीं होगा।-
29 APR 2020 AT 17:37
14 JUN 2020 AT 16:00
तू चला तो गया दूर हर ज़ात से तो हर पात से
तू बहुत याद आयेंगा हर बात में तो हर साथ में-
24 JUN 2020 AT 17:12
खामोश थी ज़ुबा पर ,
आंखे उसकी बहुत बातें किया करती थी
लगता है बहुत कुछ कहना चाहता वो
पर लाखों की भीड़ में शायद
उसे कोई ऐसा मिला ही नही जो
उसकी खमोशी को समझ पाता।।💔-
29 APR 2020 AT 18:27
हर इंसान मरता है पर उसकी की गई कला कभी नहीं मरती ।
Irfan_Khan Irfan_khan Irfan_Khan Irfan_Khan
मुश्किल नही है कुछ भी इस दुनिया में तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू जरा कोशिश तो कर ।-
29 JUL 2021 AT 13:28
We all are paid actors to the next of us & not when see ourselves Before the mirror.
-
17 MAY 2018 AT 0:38
I fell in love with your CHARACTER,
Had no idea,
That you were the finest ACTOR in that character.-
15 JUN 2020 AT 10:01
रत्तीभर भी संवेदना उनके साथ नहीं है।
FULL PIECE IN THE CAPTION-