🌺राधे-राधे🌺
मेरा दिल गुनगुनाता जाए
अब मेरा दिल चाहता है
राधा माता के चरणों में
कुछ आशीष पलों के लिए रुक जाए-
लेकर राधे माता तेरा नाम
हृदय में स्थित विष निष्क्रिय हो जाती है
जैसे antidote हो हर ज़ख्म पे तेरा नाम
by taking the name of Radha Mata
the poison residing in the heart becomes inactive
just like an antidote for every wound is Your name-
राधा मैय्या,तुम मेरे जीवन में इक रौशनी की तरह...
जो जगमगा देती हैं मेरी दिल का ज़र्रा-ज़र्रा...
Radha Maiyya,you are like a light in my life...
Who illuminates every bit of my heart...-
Krishn hi saty hai,
Aur saty hi krishn hai
...
Krishna is the truth,
and truth is krishna-
पितृ हरि बैठन है माता राधा रानी के चरणों में,
मैं एक नन्हा बालक भी चाहूं थोड़ी-सी ज़गह माता राधा रानी के चरणों में...
Father Hari sits at the feet of Mother Radha,
I,a little child,also want a small space at Mother Radha Rani’s feet...-
मेरी प्यारी राधे मैय्या
जब तू यहां होय तो मोहे दुख काहे होय...
My Dear Radha Maiiya,
why should I be sad when you are here...-
जब दुखन लागे दिल को,दिल और मज़बूत हो जाए...
यही तो प्रभु की लीला है,और मन प्रबल हो जाए...
बोलो 🌺राधे-राधे🌺
When the heart hurts,the heart becomes stronger...
This is God's play,and the mind becomes strong...
Say 🌺Radhe-Radhe🌺-
करती तू हरि ध्यान✨🪔✨
मेरी राधे मैय्या प्रधान🥰
बस मैं तेरी🙂↕️छाया चाहता हूं,मां 🌺
तू अपनी ममता🌺 से प्राण दे
भीतर मुझ लघु जान😌-