Best friends
इनके वादों की लाशों से गुज़रा हूं
अन्तिम संस्कार ही तो मुश्किल था
चलो आज वो भी कर आये
-
Science लेकर भी हमें तबाह commerce
ने ही किया
Physics चाहें जैसी हैं गालिब
दिल तो accounts वाली ने ही तोड़ा-
तेरा आना बेशक दोस्तों के दायरे में था
मजर तेरा जाना सारा जमाना जान गया...
तेरी कुर्ती का रंग लाल था या गुलाबी ये तो तू जाने
तेरा झूठ तो सफेद था जमाना जान गया...-
अखबार :
मसला ही खबरों का हैं
इनका बढ़ता सिलसिला कैसे रोकू??
इतनी चीखें, दर्द !!
इन्सान थोड़े ही हूं सुन कर भूल जाऊं|
-
Happy mother's day
इश्क इबादत हैं सुना था
अब मानते हैं 'जान'
पर वजह तुम नहीं
वो हैं जो बिना कहे सब समझ लेती हैं
दवा हारे भी तो दुआ असर लाती हैं
बिना शर्त के ताउम्र खयाल रखती हैं
बिना जताये वो सब सह लेती हैं
जब-जब मुस्कुराती हैं कसम से जन्नत नज़र आतीं हैं
"मां "हैं वो पगली खुदा को तक कहा समझ आती हैं-
तुम आज भी ग़म की बात करते हो
अंगारों से मिलो तो बताना
पुराना रिश्ता है उनसे
कह देंगे
खयाल रखें तुम्हारा
-