QUOTES ON #AATYA

#aatya quotes

Trending | Latest
30 MAY 2020 AT 0:40

Best friends
इनके वादों की लाशों से गुज़रा हूं
अन्तिम संस्कार ही तो मुश्किल था
चलो आज वो भी कर आये

-


29 MAY 2020 AT 10:12

Science लेकर भी हमें तबाह commerce
ने ही किया
Physics चाहें जैसी हैं गालिब
दिल तो accounts वाली ने ही तोड़ा

-


29 MAY 2020 AT 9:42

जुबा खामोश क्या हुई
कमबख्त इन आंखों में चीखना सीख लिया

-


29 MAY 2020 AT 9:55

चलो मान लिया की लोग झूठ नहीं बोलते
पर पुछने पर हाल भी कहा सच बताते हैं

-


24 JUN 2020 AT 15:40

तेरा आना बेशक दोस्तों के दायरे में था
मजर तेरा जाना सारा जमाना जान गया...
तेरी कुर्ती का रंग लाल था या गुलाबी ये तो तू जाने
तेरा झूठ तो सफेद था जमाना जान गया...

-


9 MAY 2020 AT 18:01

अखबार :
मसला ही खबरों का हैं
इनका बढ़ता सिलसिला कैसे रोकू??
इतनी चीखें, दर्द !!
इन्सान थोड़े ही हूं सुन कर भूल जाऊं|

-


7 MAY 2020 AT 13:42

खुद पर भरोसा तू कर
बातें ही तो हैं
करने दें दुनिया को

-


29 MAY 2020 AT 9:27

चाय छोड़ दी हमने
उसकी महक और
पुरानी यादें फिर से
आदत बनने लगी थी

-


10 MAY 2020 AT 14:19

Happy mother's day
इश्क इबादत हैं सुना था
अब मानते हैं 'जान'
पर वजह तुम नहीं
वो हैं जो बिना कहे सब समझ लेती हैं
दवा हारे भी तो दुआ असर लाती हैं
बिना शर्त के ताउम्र खयाल रखती हैं
बिना जताये वो सब सह लेती हैं
जब-जब मुस्कुराती हैं कसम से जन्नत नज़र आतीं हैं
"मां "हैं वो पगली खुदा को तक कहा समझ आती हैं

-


28 JUN 2020 AT 9:07

तुम आज भी ग़म की बात करते हो
अंगारों से मिलो तो बताना
पुराना रिश्ता है उनसे
कह देंगे
खयाल रखें तुम्हारा

-