अब तंगी ए दामां पे न जा और भी कुछ मांग
हैं आज वो माईल बाअता और भी कुछ मांग
हर चाँद के आक़ा ने भरा है तेरा कशक़ौल
कमज़र्फ न बन हाथ बढ़ा और भी कुछ मांग
सुल्तान-ए-मदीना की ज़ियारत की दुआ कर
जन्नत की तलब चीज़ है क्या और भी कुछ मांग
माना कि इसी दर से ग़नी होके उठा है
फिर भी दरे सरकार पे जा और भी कुछ मांग
जिन लोगों को ये शक है कि करम उनका है महदूद
उन लोगों की बातों पे न जा और भी कुछ मांग
दे सकते हैं क्या कुछ, के वो कुछ दे नही सकते
ये बहस न कर होश में आ और भी कुछ मांग
उस दर पे अंजाम हुआ हुस्न-ए-तलब का
झोली मेरी भर भर के कहा और भी कुछ मांग
पहुँचा है जो इस दर पे तू रह रह के "नसीर" आज
आवाज़ पे आवाज़ लगा और भी कुछ मांग-
23 OCT 2020 AT 9:01
9 OCT 2021 AT 8:15
❤Eid milad un nabi ki fazilat❤
Eid milad un nabi ki fazilat aur fayde तो कोई बयान नहीं कर सकता ये दिन इस्लाम का और इस्लाम को मानने वाले मुस्लमान का बेहद खूबसूरत और रूहानी दिन है।
-
9 OCT 2021 AT 9:34
10. नबी पर सलाम भेजो – दूरुद शरीफ पढ़ो, आयतुल कुर्सी पढ़ो, सुरह फातिहा पढ़ो, चारों कुल पढ़ो और इसाले सवाब हासिल करो।
-