QUOTES ON #A_K_AKELA

#a_k_akela quotes

Trending | Latest
20 FEB 2019 AT 17:28

तुम्हारी एक झलक से ही सूखा मन बरसात हो जायेगा,

तुम्हें पा लूं तो हर मुश्किल सौगात हो जायेगा।


लोग जन्नत ढूंढते हैं.... शायद अच्छी जगह होगी...

मैं तुम्हें ढूंढ लू तो बांहों में सारा संसार हो जायेगा।।

-


23 FEB 2019 AT 8:47

क्या तुम्हें पता है...

मेरी उम्र इंतजार में कट रही ?
गम मुझे किस कदर घेर रही ?
मेरे दर्द तो मेरे ग़ज़ल बयां करते हैं ,
तुम जरा गौर तो करो...
मेरी हर आजमाइश बस तुम्हें ढूंढ रही ।

-


24 MAR 2019 AT 1:16

आपका अपने हुस्न पे इतराना ठीक नहीं,
मुझे देख इस तरह मुस्कुराना ठीक नहीं।
माना आप हैं हुस्न की देवी, सादगी है आपका श्रृंगार,
पर हर रात आपका मेरे सपनों में आ जाना ठीक नहीं।।

-


22 FEB 2019 AT 17:58

लोग मुहब्बत को भी नुमाइश समझते हैं,
एक सिगरेट की तरह,
कुछ कस लेने के बाद,
पैरों तले कुचल वो आगे बढ़ते हैं।

-


21 MAR 2019 AT 12:35

गालों पे गुलाल, दिल में मुहब्बत के रंग हो,
सौहार्दपूर्ण होली सभी के संग हो।

Wishing You And Your Family
A Happy & Colourful Holi.

-


15 MAR 2019 AT 4:42

है हुस्न दो-चार दिन की माया,
प्रेम है आजीवन दिव्य अनुभूति।
है रूप कल्पनाओं की अभिलाषा,
प्रेम है वास्तविकता की मुर्ति।

-


4 JUN 2019 AT 3:53

एक ने कहा :- पास रखूंगी तुम्हें, कहीं जाने न दूंगी।
दूजे ने कहा :- तुमसे दूर गया तो रह भी कैसे पाऊँगा,
तुमसे बिछड़ने का दर्द सह भी कैसे पाऊँगा।
हर आइना फीका लगेगा उस दिन,
जिस दिन खुद को तुम्हारे आंखों में नहीं देख पाऊँगा।

-


5 APR 2019 AT 3:24

मेरे इश्क की इबादत में वो खुदा के नूर हो गये।
हम काफिर थे, काफिर ही रह गये।।

-


10 SEP 2020 AT 9:28

चूम कर मेरे लबों को दर्द सुकूँ कर दो,
फेर कर अपनी उंगलियां ज़ख्म रफ़ू कर दो।
है सितम हुस्न वाले का क़ाफ़िर हो गया हूं,
लागा कर गले मुझे बंदा मुक़द्दस कर दो।।

-


4 APR 2019 AT 17:27

शायरी के बोल अब पक्के होने लगे हैं,
शायद इश्क की इबादत रंग लाने लगी है।

-