इस दुनिया में करोड़ों इंसानों का भला हो जाता
गर लोग क्या कहेंगे का डर ना होता-
अब दर्द से मोहब्बत और
खुशियों से नफ़रत करते है हम
कमबख्त खुशियां कभी साथ नहीं देती और
दर्द कभी साथ नहीं छोड़ती-
लाख मुकाम हासिल कर लू ज़िंदगी में मै अपनी
पर ऐ खुदा इतना छोटा हमेशा रखना कि झुकता रहे
सदा सिर मेरा मेरे मां बाप के सामने-
तकलीफ़ क्या होती है
ये उस इंसान से पूछो जिसने
सच्चा प्यार करने कि
खता की हो
और सज़ा में उसे तकलीफ मिल रही हो-
𝙷𝚞𝚖 𝚝𝚘 𝚛𝚊𝚑𝚘 𝚜𝚎 𝚙𝚢𝚊𝚊𝚛 𝚔𝚊𝚛𝚗𝚎 𝚠𝚊𝚕𝚎 𝚒𝚗𝚜𝚊𝚊𝚗 𝚑𝚊𝚒 𝚢𝚊𝚊𝚛𝚘
𝙼𝚊𝚗𝚣𝚒𝚕𝚎 𝚑𝚞𝚖𝚜𝚎 𝚔𝚑𝚊𝚏𝚊 𝚛𝚊𝚑𝚝𝚒 𝚑𝚊𝚒-
Mere itne pass mat aao
Mujhe dar hai ki mere gam mujhse dur na ho jaye-
एक कस्ती फिर डूब गई
एक किनारा फिर अधूरा रह गया (...2)
ऐ मंजिल तुझे मिलना ही नहीं
तो सपना क्यों दिखाया-
Tere jane ke bad
Haal kuchh yu hua mera
Neendon ki jagah bheegi palko ne le li
Teri jagah sharaabon ne le li
Takiya ki jagah tere khwaabon ne le li-