You say she is a girl
I say she is a pearl.
You say she is a housewife
I say she is your life.
You say she is today's daughter
I say she is tomorrow's author.
You say she is your sister and reject anything she deem
I say she is updated about today's trends,she is a hipster.-
What's good and what's bad
Be happy and never to be sad !
even smile in worst situation
In small success we also have a celebration !
To love and to care
What i have to share !
To be honest and not to hurt
Respect others' feelings, not to flirt !
To handle every difficulties
Be a thinker and live in peace !
-
To achieve
success...
inspiration is
essential...
right !
And you know
the biggest
inspiration is
your own
enthusiasm🤘-
Let me speak the language hidden inside!
Let me hold you with my art!
Let me love with confidence!
Let me unite them all through dance!
-
मुझसे तो शायर की कलम है..
मुझसे तो खुशी तुझे हरदम है..
मुझसे तो तेरा संगीत है...
जीवन है... तेरा गीत है....
सुंदर श्रृंगारो को लिए....
बड़े-बड़े पहाड़ों को लिए...
तेरे लिए ही तो मैं खड़ी हूं..
तुझसे ही तो मेरी प्रीत है...
मुझसे धूप... मुझसे ही छांव है...
मुझसे ही शहर.. मुझसे ही तो गांव है
सबको एक छत के
नीचे रख लेती हूं
सोचा है कभी.. ये सब..
मैं कैसे कर लेती हूं...
बहुत कष्ट उठाती हूं..
तुम्हारे लिए मैं कुछ भी कर जाती हूं
मै धरती हूं... मैं मां हूं...
मैं स्त्री हूं....मैं नारी हूं !-
पवित्र रिश्ते में बंधने को..
नुकसान- नफा की बात करते हो
अगर बिकना ही है तुम्हें
तो क्यों तुम उसकी
मुकद्दस
की फरियाद करते हो ?
-
मेरी झूठी मुस्कुराहट से ही वो इतना खुश हो जाता था...
कि मैंने हकीकत में मुस्कुराना सीख लिया!
-
नशे में इतना है तू..
कि लगता है युधिष्ठिर बन जाएगा ,
स्वार्थी इतना लगता है कि..
दुशासन बनने में भी नहीं शर्माएगा
भीष्म द्रोण की भांति आंखें मूंद लेने से..
बोलो ना विदुर मैं बच जाऊंगी क्या एक तेरे वहां ना होने से ?
पूछती हूं तुझसे.. आज फिर से ए कृष्ण !
तुम लोगे क्या दोबारा वस्त्रावतार....?
बोलो ना राधा... बोलो ना कान्हा...
खड़ी करोगे क्या तुम मेरे लिए वृक्षों की कतार ?-
कुछ भी कर जाते हैं लोग...
किताब कभी पढ़ते नहीं
और किताब लिख जाते हैं लोग !-